Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब के इन शहरों में होगा ब्लैकआउट, चेक किए गए सायरन; नहीं रहेगी बिजली

    Updated: Tue, 06 May 2025 06:59 PM (IST)

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव के चलते केंद्र सरकार ने सीमावर्ती जिलों में 7 मई को ब्लैक आउट अभ्यास का निर्देश दिया। गुरदासपुर और बटाला में रात 9 से 930 बजे तक बिजली बंद रहेगी सायरन बजेगा। डीसी ने लोगों से इन्वर्टर जनरेटर और यातायात बंद रखने की अपील की। यह केवल अभ्यास है घबराने की जरूरत नहीं है।

    Hero Image
    आज रात 9 से 9.30 बजे तक गुरदासपुर और बटाला में होगा ब्लैकआउट (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। पहलगाम में आतंकी हमले के दौरान 26 पर्यटकों के मारे जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहराता जा रहा है। केंद्र सरकार ने सीमावर्ती जिलों में सात मई को ब्लैकआउट का अभ्यास करने का निर्देश दिया है। इसके तहत जिला गुरदासपुर में भी बुधवार को रात 9 से 9.30 तक जिला प्रशासन की ओर से ब्लैकआउट का अभ्यास किया जाएगा। इसके तहत गुरदासपुर और बटाला शहर में आधे घंटे के लिए लाइट बंद रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधे घंटे तक रहेगा ब्लैकआउट

    डीसी दलविंदरजीत सिंह ने बताया कि सरकार की हिदायतों के मद्देनजर किसी भी तरह की हंगामी स्थिति से निपटने के लिए सात मई को रात 9 से 9.30 बजे तक गुरदासपुर और बटाला में ब्लैकआउट का अभ्यास किया जाएगा।इस दौरान रात 9 बजे दोनों शहरों में सायरन बजेगा और ब्लैकआउट का अभ्यास किया जाएगा।

    ब्लैकआउट की समाप्ति आधे घंटे के बाद रात 9.30 बजे सायरन बजने के साथ होगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान शहर की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। लोगों को अपने घरों में इन्वर्टर और जनरेटर बंद रखने की अपील की गई है।

    इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों की अंधेरे में चलने वाली लाइट भी बंद की जाए। ताकि शहर में पूरी तरह ब्लैकआउट रहे। डीसी ने कहा कि सड़कों पर यातायात से भी परहेज किया जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी तरह घबराने की जरुरत नहीं है। क्योंकि यह केवल अभ्यास है। उन्होंने लोगों को जारी हिदायतों का पालन करने की अपील की।

    चेक किए गए सायरन

    ब्लैकआउट के अभ्यास की तैयारी को लेकर मंगलवार को गुरदासपुर और बटाला में चार जगहों पर लगे सायरन बजा कर चेक किए गए। कई दशक के बाद शहर में सायरन की आवाज सुनने को मिली। देर शाम तक जिला प्रशासन की ओर से ब्लैकआउट को लेकर कोई जानकारी आम लोगों के साथ साझा नहीं की गई। जिससे सारा दिन लोगों में उत्सुकता बनी रही।

    जंग को लेकर अटकलों का दौर जारी

    पहलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार दिख रहा है। तनाव बढ़ने के कारण आम जनता के बीच जंग को लेकर अटकलों का दौर जारी है। इन दिनों आम लोगों की महफिलों में जंग होने या न होने के विषय पर चर्चाएं की जा रही है।

    भारत सरकार व सैन्य तैयारियों को देखते हुए बहुत से लोग मानते है कि इस बार हमारे देश की तरफ से कुछ न कुछ बड़ी कार्यवाई अवश्य की जाएगी।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी किसी बड़ी कार्यवाई की तरफ इशारा कर चुके है। जिसके चलते लोगों का मानना है कि जंग लगना तय है। हालांकि बहुत से लोगों का यह भी मानना है कि जंग नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे भारी नुकसान होगा।

    ये भी पढ़ें- पंजाब के 20 जिलों में होगी मॉक ड्रिल, 500 KM तक मोर्चा संभालेंगे जवान; देखें कहां-कहां होगा आयोजन