पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IAS और 22 पीसीएस अधिकारियों का तबादला
पंजाब सरकार ने आज एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 10 आईएएस सहित 32 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है। हालांकि मुख्यमंत्री भगवंत मान के मुख्य प्रधान सचिव के पद को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। विशेष प्रमुख सचिव रवि भगत को मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस फेरबदल में कई विभागों के प्रमुख सचिवों और सचिवों को बदला गया है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने आज एक आदेश जारी करके दस आईएएस और 22 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के मुख्य प्रधान सचिव के खाली हुए पद को भरने का कोई आदेश जारी नहीं किया है।
बल्कि उनके विशेष प्रमुख सचिव रवि भगत से मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च विभाग का चार्ज लेकर यह संदेश दिया है कि यह जिम्मेवारी अभी उन्हें ही निभानी पड़ेगी। मुख्यमंत्री के विशेष मुख्य सचिव वीके सिंह 30 नवंबर को रिटायर हो गए थे तब से यह पद खाली पड़ा है।
आलोक शेखर को सहकारिता विभाग
अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास प्रताप को उनके पुराने विभाग के साथ साथ अब गर्वनेंस रिफॉर्म्स का चार्ज भी दिया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक शेखर को भी उनके वर्तमान विभागों के साथ साथ सहकारिता विभाग का चार्ज भी सौंपा गया है जो 30 नवंबर को रिटायर हुए विशेष मुख्य सचिव वीके सिंह के रिटायर होने के बाद से खाली पड़ा था।
वित्त विभाग के प्रमुख सचिव अजाय कुमार सिन्हा अब इस विभाग के साथ साथ बिजली, गैर-नवीनीकरण ऊर्जा के प्रमुख सचिव का पदभार भी देखेंगे साथ ही सीएमडी ट्रांसकॉम भी उनके पास ही रहेगा। अभी ये विभाग राहुल तिवारी के पास थे।
स्वास्थ्य सचिव कुमार राहुल को अब स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च विभाग का चार्ज भी रहेगा। सांइस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के सचिव प्रियंक भारती को वन व जंगली जीव विभाग का चार्ज भी अतिरिक्त तौर पर रहेगा।
यह भी पढ़ें- 'कभी बदला नहीं चुका सकते...', जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों को लेकर और बोले सुखबीर सिंह बादल?
शीना अग्रवाल संयुक्त आयुक्त विकास और कमिश्नर नरेगा का पदभार भी अपने वर्तमान महकमों के साथ साथ संभालेंगी। संदीप कुमार को अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं लगाया गया है। सागर सेतिया उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव लगाए गए हैं।
रविंदर सिंह अतिरिक्त सचिव श्रम विभाग,हरजिंदर सिंह को एडीसी जनरल गुरदासपुर, दलजीत कौर को पंजाब इन्फोटेक का एएमडी, अनमोल सिंह धालीवाल एडीसी अर्बन डेवलपमेंट मोहाली, अमरजीत को एडीसी रूरल और एडीसी जनरल लुधियाना लगाया गया है।
कनु थिंद उद्योग विभाग में संयुक्त निदेशक प्रशासन लगाया गया है साथ ही उन्हें स्टेट एन्वायरमेंट इम्पेक्ट एसेसमेंट अथारिटी के सचिव की भी जिम्मेवारी दी गई है। सिमरप्रीत डिप्टी डायरेक्टर प्रशासन लोक निर्माण विभाग पटियाला और अतिरिक्त डिप्टी डायरेक्टर जलापूर्ति व सेनिटेशन लगाया गया है।
कंवलजीत सिंह दसूहा में लगे एसडीएम
कंवलजीत सिंह एसडीएम दसूहा लगाया गया है साथ ही उन्हें एसडीएम मुकेरियां लगाया गया है। रोहित गुप्ता एडीसी जनरल लुधियाना, जय इन्द्र सिंह संयुक्त कमिश्नर नगर निगम अमृतसर, मनजीत कौर एसडीएम भवानीगढ़ लगाया गया है और आरटीओ संगरूर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
करमजीत सिंह सीएम के संगरूर में फील्ड अफसर, परलीन कौर बराड़ पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव लगाया गया है।जसलीन कौर को एसडीएम लुधियाना पूर्वी, प्रीतइंद्र सिंह बैंस एसडीएम भिखिविंड, रिचा गोयल को सहायक आयुक्त जनरल पटियाला और पंजाब डेवलपमेंट अथॉरिटी का इस्टेट अफसर लगाया गया है।
गुरदेव सिंह धम को एसडीएम पटियाला, रविंदर कुमार बंसल एसडीएम बलाचौर, मनजीत सिंह राजला एसडीएम गुरदासपुर, जसपाल सिंह बराड़ को एसडीएम गिदड़बाहा,चेतन बंगड़ को एसडीएम अमलोह और नवजोत शर्मा को मुख्यमंत्री के पटियाला में फील्ड अफसर लगाया गया है।
यह भी पढ़ें- संभलिए! चंडीगढ़ में करण औजला के कॉन्सर्ट को देखते हुए रूट डायवर्ट, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।