Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कभी बदला नहीं चुका सकते...', जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों को लेकर क्या बोले सुखबीर सिंह बादल?

    Sukhbir Singh Badal Attack अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल (Punjab News) पर हुए हमले के बाद उन्होंने जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों की सराहना की है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि एएसआई जसवीर सिंह और एएसआई हीरा सिंह उनके परिवार का हिस्सा हैं और उनका परिवार उनके साहस और निष्ठा का बदला कभी नहीं चुका सकता।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 06 Dec 2024 08:42 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिसकर्मियों से गले मिलते सुखबीर सिंह बादल (सोशल मीडिया एक्स फोटो)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। Sukhbir Singh Badal Attack: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में धार्मिक सजा भुगत रहे पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर मंगलवार को हमला हुआ। गनीमत रही कि वक्त रहते सुरक्षाबलों ने आरोपी को कब्जे में लेकर बड़ी वारदात को होने से टाल दिया। ऐन मौके पर पुलिसकर्मियों ने आरोपी से बंदूक छीनकर धर-दबोचा। इस बाबत आज सुखबीर सिंह बादल ने जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भगवान उन्हें लंबी उम्र दे'

    सुखबीर बादल ने लिखा, एएसआई जसवीर सिंह और एएसआई हीरा सिंह, दोनों सीनियर प्रकाश सिंह जी बादल के दिनों से हमारे परिवार का हिस्सा रहे हैं। मेरा परिवार और मैं कल उनके द्वारा दिखाए गए साहस और निष्ठा का बदला नहीं चुका सकते। भगवान उन्हें लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और सभी खुशियों का आशीर्वाद दें।

    वहीं, अटैक को लेकर शिअद नेता हरपाल सिंह तख्तू चक्क कहा कि श्री गुरु रामदास जी की सेवा करते समय किसी भी व्यक्ति पर हमला करना बहुत बड़ा अपराध है।

    जब सुखबीर सिंह बादल ने अपना अपराध कबूल कर लिया है व अपनी सजा पूरी कर रहे हैं तो किसी भी व्यक्ति को यह अधिकार नहीं है कि वह अपने तौर पर किसी पर जानलेवा हमला करे।

    यह भी पढ़ें- 'सरकार-आतंकियों और एजेंसियों की मिली-भगत', सुखबीर सिंह बादल पर हमले को लेकर यूथ अकाली दल के नेता ने जताया शक

    उन्होंने कहा कि गुरु साहिब से बड़ा कोई और नहीं है। सुखबीर बादल पर हुए जानलेवा हमले की जांच होनी चाहिए, क्योंकि श्री हरिमंदिर साहिब शांति का घर है। यह घटना संगत के मन में विभिन्न विचार लेकर आ सकती है। लोग गुरुघर में भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकेंगे।

    तीन दिन के रिमांड पर आरोपी

    गुरुवार को अदालत में पेश कर पुलिस ने उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया है। बुधवार को सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले के बाद गुरुवार को तमाम पूर्व मंत्रियों की सुरक्षा की समीक्षा की गई। मौजूदा हालात को देखते हुए सभी की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला हुआ।

    यह भी पढ़ें- Explainer: तनखैया करार, श्री अकाल तख्त का फैसला और अब जानलेवा हमला... सुखबीर सिंह बादल की सजा से जुड़ी पूरी कहानी