Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभलिए! चंडीगढ़ में करण औजला के कॉन्सर्ट को देखते हुए रूट डायवर्ट, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

    Karan Aujla concert चंडीगढ़ में करण औजला के लाइव कॉन्सर्ट को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। कॉन्सर्ट के दौरान ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन रहेगा। प्रतिबंधित समय और क्षेत्र प्रतिबंधित मार्ग और डायवर्जन प्लान की जानकारी आप यहां देख सकते हैं। कॉन्सर्ट में कलाई बैंड के अनुसार पार्किंग की सुविधा मिलेगी। सार्वजनिक परिवहन या कारपूलिंग की सलाह दी गई है।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 06 Dec 2024 08:57 PM (IST)
    Hero Image
    सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट को देखते हुए चंडीगढ़ में रूट डायवर्ट (सोशल मीडिया फोटो)

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। मशहूर पंजाबी गायक करण औजला का लाइव कॉन्सर्ट 7 दिसंबर को सेक्टर-34 के प्रदर्शनी मैदान में आयोजित किया जाएगा।

    इस अवसर पर भारी-भीड़ की आशंका को देखते हुए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे कॉन्सर्ट के दौरान ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन का पालन करें।

    चंडीगढ़ पुलिस ने चेतावनी भी जारी की है कि जो इन नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।प्रतिबंधित समय और क्षेत्र:शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक।

    प्रतिबंधित मार्ग:

    • सेक्टर 33/34 से पोल्का टर्न।
    • 34/35 लाइट प्वाइंट।

    डायवर्जन प्लान:

    • 44/45 से 33/34 चौक की ओर डायवर्जन।
    • 34/35 लाइट प्वाइंट से डिस्पेंसरी टर्न की ओर डायवर्जन।

    यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh in Bengaluru: दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के लिए हैं बेताब, ट्रैफिक पुलिस की ये सलाह आएगी बहुत काम

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलाई बैंड के अनुसार की गई है पार्किंग की सुविधा

    • काला, ग्रे, भूरा, सफेद और गुलाबी कलाई बैंड वाले सेक्टर-34 मेला ग्राउंड में अपना वाहन खड़ा कर सकेंगे। उनको लेबर चौक साइड की सर्विस लेन से एंट्री दी जाएगी। पिकाडली मॉल की सर्विस लेन की तरफ से उनको वाहन बाहर निकलना होगा।
    • लाल कलाई बैंड वाले पोल्का मोड़ के शाम माल के पीछे मेला ग्राउंड में अपने वाहन खड़े कर सकेंगे। वे अपने वाहन लेबर चौक या पोल्का मोड़ की तरफ से अंदर ले जा सकेंगे। पोल्का मोड़ से पिकाडली माल की सर्विस लेन की तरफ से उनको वाहन बाहर निकलना होगा।
    • नीले कलाई बैंड वाले अपने वाहनों को सेक्टर-34 गुरुद्वारा के पीछे खड़ा कर सकेंगे। पार्किंग में जाने के लिए उन्हें अपने वाहनों को पिकाडली चौक से सेक्टर-34/35 की सर्विस लेन से जाना होगा। यहीं से वह अपने वाहनों को बाहर भी निकाल सकेंगे।
    • पीले कलाई बैंड वालों को अपने वाहन क्टर-17 की मल्टीलेवल पार्किंग में खड़े करने होंगे। वहां से उनको शटल बस सर्विस मिलेगी।

    महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

    सेक्टर 33/34 लाइट प्वाइंट से नई लेबर चौक तक किसी प्रकार की पार्किंग या पिकअप-ड्रॉप की अनुमति नहीं होगी।

    • भीड़ और ट्रैफिक जाम से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन या कारपूलिंग की सलाह दी गई है।
    • कार्यक्रम स्थल पर समय से पहुंचने की अपील।
    • गाड़ियों में कीमती सामान न छोड़ें।
    • नशे में गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

    यह भी पढ़ें- Video: देसी अंदाज में चिकन पकाया, गांव में खेला क्रिकेट... दिलजीत दोसांझ ने पंजाब में बिताया मजेदार दिन