Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh News: जय शाह ने न्‍यू मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम का किया दौरा, तमाम तकनीकी जानकारियां भी की हासिल

    Updated: Thu, 11 Jan 2024 10:45 PM (IST)

    जय शाह ने मुल्लांपुर स्थित नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम का दौरा किया। उन्होंने क्रिकेट पिच नेट अभ्यास कार्नर ड्रेसिंग रूम व अन्य स्टैंड का जायजा लिया और जानकारी हासिल की। इस दौरान जय शाह ने एक्सपर्ट्स से क्रिकेट पिच बारे तकनीकी जानकारियां भी हासिल की। शाह ने स्टेडियम के लगभग पूरे हो चुके काम के अलावा शेष निर्माणाधीन कार्य की समयसीमा बारे भी जानकारी ली।

    Hero Image
    जय शाह ने न्‍यू मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम का किया दौरा

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सचिव जय शाह ने यूटीसीए प्रेसिडेंट टंडन और पीसीए सचिव दिलशेर खन्ना के साथ मुल्लांपुर स्थित नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम का दौरा किया। उन्होंने क्रिकेट पिच, नेट अभ्यास कार्नर, ड्रेसिंग रूम व अन्य स्टैंड का जायजा लिया और जानकारी हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान जय शाह ने एक्सपर्ट्स से क्रिकेट पिच बारे तकनीकी जानकारियां भी हासिल की। शाह ने स्टेडियम के लगभग पूरे हो चुके काम के अलावा शेष निर्माणाधीन कार्य की समयसीमा बारे भी जानकारी ली। इसके बाद वह मोहाली स्थित पीसीए क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे टी - 20 मैच का लुत्फ लिया।

    आगामी आईपीएल सीजन की मेजबानी के लिए तैयारी

    मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम आगामी आईपीएल सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। स्टेडियम का निर्माणकार्य लगभग पूरा हो चुका है। बावजूद इसके स्टेडियम आगामी आईपीएल सीजन में मेजबानी करेगा या नहीं इसका फैसला बीसीसीआई करेगी। स्टेडियम में रणजी और सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के मैच पहले ही हो चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: 'SGPC के चुनाव के लिए वोटर लिस्ट का काम कब तक होगा पूरा', HC ने पंजाब और यूटी प्रशासन से मांगा जवाब

    ऐसे में मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल समेत अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पूरी तरह से तैयार है। बीसीसीआई के फाइनल सर्वे के बाद हमें अंतरराष्ट्रीय मैचों की मंजूरी मिल जाएगी। भविष्य में आयोजित होने वाले तमाम आईपीएल व अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच पीसीए के इसी स्टेडियम में आयोजित होंगे।

    पंजाब किंग्स दो बार कर चुका है स्टेडियम का दौरा

    मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम अपने निर्माण की वजह से कई तरह की खूबियों को अपने में समेटे हुए है। मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में लगाई जा रही फ्लड लाइट्स भी बेहद खास हैं। इस फ्लड फ्लाइट्स में लेटेस्ट वर्जन के लैंप लगाए गए है। ऐसे लैंप अभी तक देश के किसी भी स्टेडियम में नहीं लगाए गए हैं।

    खास बात यह है कि फ्लड लाइट में लगाए गए लैंप अपनी ही जगह में घूम कर, ब्लिंक कर खेलप्रेमियों के रोमांच को कई गुणा बढ़ा देंगे पंजाब किंग्स की टीम भी स्टेडियम का दो बार दौरा कर चुकी है। ऐसे में आगामी आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स का नया घर मुल्लांपुर क्रिकेट स्डेडियम हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: Punjab: सुखपाल खेहरा एक बार फिर पहुंचे HC, कपूरथला में दर्ज शिकायत को खारिज करने की उठाई मांग; जज का सुनवाई से इनकार

    -मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम 42 एकड़ में बना है।

    -33 हजार दर्शक एक साथ बैठ कर मैच देख सकते हैं।

    -स्टेडियम के साथ ग्राउंड बी भी बनकर तैयार हो रहा है।

    - देश का पहला स्टेडियम जिसमें 60 कारपोरेट बाक्स बनाए गए हैं।

    -सोलर सिस्टम से होगी स्टेडियम में बिजली की आपूर्ति।

    -हैरिंग बोन सिस्टम की वजह से तेज बारिश के बाद भी 15 में पिच खेलने के लिए तैयार होगी।

    -स्टेडियम में आने जाने के लिए दिक्कत न हो इसके लिए 16 गेट बनाए गए हैं।

    -बड़ी बैठकों के लिए स्टेडियम में दो स्पेशल लाउंज रूम बनाए गए हैं।

    - अपनी ही तरह की अलग इलेक्ट्रोनिक मूवएबल कर्व शेप में साइड स्क्रीन लगाई हैं।

    -ब्राडकास्टर सीधे मैदान में पहुंचे सके इसके लिए खास टनल बनाई गई है।

    -पुलिस व पीसीए के लिए स्टेडियम में सबसे ऊंचाई पर स्पेशल कंट्रोल रूम बनाया गया है।

    -भविष्य में स्टेडियम में इंडोर पिचें बनाई जाएंगी।