Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISSF World Championship 2022: शूटर सरताज, पंकज और सूर्य ने ब्रांज पर लगाया निशाना, उपलब्धियों से भरा है सफर

    By Vikas SharmaEdited By: Deepika
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 12:19 PM (IST)

    ISSF World Championship 2022 शूटर सरताज सिंह टिवाना पंकज मुखीजा और सूर्य सिंह प्रताप ने इजिप्ट में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रांज पर निशाना लगाया है। बता दें कि तीनों शूटरों का सफर उपलब्धियों से भरा हुआ है।

    Hero Image
    ब्रांज जीतने के बाद शूटर सरताज सिंह टिवाना, पंकज मुखीजा और सूर्य सिंह प्रताप। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। ISSF World Championship 2022: इजिप्ट में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन जूनियर मेंस टीम इवेंट में इंडिया ने ब्रांज मेडल जीता है। मेडल जीतने में वाले तीनों शूटर डीएवी कालेज सेक्टर-10 से जुड़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शूटर सरताज सिंह टिवाना, पंकज मुखीजा और सूर्य सिंह प्रताप ने फाइनल राउंड के नीलिंग में 425, प्रोन में 442, स्टैडिंग में 426 प्वाइंट और टूर्नामेंट में कुल 1293 अंक हासिल करते हुए ब्रांज मेडल जीता। प्रतियोगिता में चीन के डीयू लिंशु, येयिशुन और वू झेनहुआ ने 1299 अंक हासिल कर गोल्ड और फ्रांस के गैलोट जूलियन, बेली नाथन और औफ्रेरे रोमेन ने 1297अंक हासिल कर सिल्वर मेडल जीता है।

    सरताज सिंह टिवाना का पहला इंटरनेशनल मेडल

    सरताज सिंह टिवाना पटियाला की राव शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस करते हैं। उनके कोच विकास प्रसाद ने बताया सरताज 50 मीटर थ्री पोजीशन और 50 मीटर प्रोन में हिस्सा लेते हैं। सरताज पिछले कई सालों से राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत रहे हैं। इसके अलावा वह इंटरनेशनल स्तर पर भी कई टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं। इंटरनेशनल स्तर पर उनका यह पहला मेडल है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 में सरताज ने ओलिंपियन एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को हराते हुए गोल्ड मेडल जीता था।

    उपलब्धियां -

    • साल 2016-17 पंजाब स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में 4 गोल्ड और एक ब्रांज मेडल जीता।
    • 61वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता।
    • वर्ष 2019 खेलो इंडिया गेम्स में गोल्ड मेडल जीता।
    • वर्ष 2020 खेलो इंडिया गेम्स में सिल्वर मेडल जीता।
    • वर्ष 2019 नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में दो ब्रांज व तीन सिल्वर मेडल जीते।

    पंकज मुखीजा जीत चुके हैं कई मेडल

    पंकज मुखीजा भी पटियाला की राव शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस करते हैं। पिछले साल उन्होंने पंजाब स्टेट चैंपियनशिप में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता था। आल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल व नोर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीते हैं। इसके अलावा पंकज कई इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में भारत टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इसी साल जर्मनी में आयोजित आइएसएसएफ जूनियर कप में पंकज ने देश के लिए सिल्वर मेडल जीता था।

    हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं सूर्य प्रताप सिंह

    सूर्य प्रताप सिंह मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रोहडू जिले के रहने वाले हैं। वर्ष 2019 भोपाल में आयोजित 63वीं नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में सूर्य प्रताप ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 5 मेडल जीते थे। उन्होंने इस प्रतियोगिता में एक गोल्ड, तीन सिल्वर मेडल और एक ब्रांज मेडल जीतकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। सूर्य प्रताप सिंह ने इसी साल जर्मनी में आयोजित जूनियर कप के 50 मीटर प्रोन मिक्सड इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है।

    यह भी पढ़ेंः- Bhagwant Mann Birthday: 49 साल के हुए पंजाब सीएम भगवंत मान, बने आप के सबसे लोकप्रिय चेहरा, पीएम ने दी बधाई

    यह भी पढ़ेंः- PCS हरजीत सिंह संधू को 5वीं बार एक्सटेंशन देने की तैयारी, चंडीगढ़ प्रशासन ने पंजाब को लिखा पत्र