PCS हरजीत सिंह संधू को 5वीं बार एक्सटेंशन देने की तैयारी, चंडीगढ़ प्रशासन ने पंजाब को लिखा पत्र
चंडीगढ़ प्रशासन ने पंजाब सरकार को एक पत्र लिखा है। पत्र में डेपुटेशन पर आए पीसीएस अफसरों को एक्सटेंशन देने की बात कही गई है। इसके साथ ही पीसीएस हरजीत सिंह संधू को 5वीं बार एक्सटेंशन देने की तैयारी चल रही है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ प्रशासन ने पंजाब सरकार को डेपुटेशन पर आए पीसीएस अफसरों को एक्सटेंशन देने के लिए पत्र लिखा है। पीसीएस हरजीत सिंह संधू को 5वीं बार एक्सटेंशन देने की तैयारी की जा रही है। वर्ष 2018 में पीसीएस हरजीत सिंह संधू को डेपुटेशन पर चंडीगढ़ प्रशासन में तीन साल के लिए लाया गया था।
इस्टेट रुल्स से जुड़े मुद्दों पर डील करते हैं हरजीत संधू
बता दें कि, लगातार उन्हें एक्सटेंशन दी जा रही है। नियमों के मुताबिक 3 साल के बाद हर अफसर को अपने मूल काडर भेज दिया जाता है। मौजूदा हरजीत सिंह संधू के पास असिस्टेंट इस्टेट आफिसर का चार्ज है। वह आफिस में इस्टेट रुल्स से जुड़े मुद्दों पर डील करते हैं। हरजीत सिंह संधू ने इससे पहले स्टेट ट्रांसपोर्ट अथारिटी और एसडीएम सेंट्रल का चार्ज संभाला था। पंजाब काडर के अफसरों को हर बार तय समय से अधिक की एक्सटेंशन दी जाती है।
यही कारण है कि पंजाब और हरियाणा के अफसर इसको लेकर बार-बार मुद्दा उठाते हैं। पुराने पीसीएस अफसरों की बात करें तो उसमें राकेश कुमार पोपली, रुबिंरदजीत सिंह बराड़ और नवजोत कौर पांच से सात साल का समय चंडीगढ़ प्रशासन में अलग-अलग पदों पर बीता कर गए हैं।
एईओ की पोस्ट पर लंबे समय से संधू
एईओ की पोस्ट पर हरजीत सिंह संधू लंबे समय से बैठे हैं। बता दें कि, वह पहले ऐसे अफसर हैं, जो काफी लंबे समय से इस पद पर बने हुए हैं। इससे पहले जितने अफसर एईओ की पोस्ट पर आए, उन्हें एक से डेढ़ साल के अंदर ही दूसरे विभाग की जिम्मदेारी दे दी गई ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।