Ardaas Sarbat De Bhale Di की शूटिंग पर गिप्पी ग्रेवाल ने की अनाउंसमेंट, फिल्म में जैस्मीन भसीन व गुरप्रीत गुग्गी भी आएंगे नजर
पंजाबी सिंगर और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल ने अरदास के तीसरे भाग की अनाउंसमेंट कर दी है। फिल्म में जैस्मीन भसीन गुरप्रीत गुग्गी और प्रिंस कंवलजीत सिंह के साथ खुद गिप्पी ग्रेवाल भी नजर आएंगे। गिप्पी ने अपने फैंस के साथ यह जानकारी साझा की। वर्तमान में गिप्पी वॉर्निंग 2 की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं जो 2 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब के मशहूर सिंगर और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) फिल्म 'अरदास' फ्रेंचाइजी का विस्तार कर रहे हैं। वह इस मूवी का तीसरा भाग 'अरदास सरबत दे भले दी' के साथ आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म में जैस्मीन भसीन, गुरप्रीत गुग्गी और प्रिंस कंवलजीत सिंह के साथ खुद गिप्पी ग्रेवाल भी नजर आएंगे।
गिप्पी ने अपने फैंस को दी जानकारी
बता दें इसका निर्माण गिप्पी ग्रेवाल, कुमार मंगत पाठक, रवनीत कौर ग्रेवाल, अभिषेक पाठक और दिवाय धमीजा ने किया है। गिप्पी ने अपने फैंस के लिए यह जानकारी साझा करते हुए कहा है कि 'अरदास' मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि मैं इस फिल्म से निर्देशक बना हूं।
यह भी पढ़ें: Carry on Jatta 3 की 100 करोड़ के क्लब में धमाकेदार एंट्री, वाहवाही बटौर बदल दिया पंजाबी इंडस्ट्री का इतिहास
दर्शकों ने पिछले दोनों भागों को बहुत प्यार दिया है और मैं उनके प्रति एक अतिरिक्त जिम्मेदारी महसूस करता हूं। यह मेरे लिए एक फिल्म नहीं है, यह एक भावना है और मैं इस फिल्म के लिए पैनोरमा स्टूडियो के साथ साझेदारी करके खुश हूं।
पैनोरमा स्टूडियोज के चेयरमैन ने गिप्पी की प्रशंसा
वहीं पैनोरमा स्टूडियोज के चेयरमैन कुमार मंगत पाठक ने भी बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि 'कैरी ऑन जट्टा' के बाद, गिप्पी ग्रेवाल के साथ यह हमारा दूसरा सहयोग है। वह एक शानदार अभिनेता, निर्माता और निर्देशक हैं।
वह पंजाबी सिनेमा को ग्लोबल स्केल पर लाने में मदद कर रहे हैं। उनके साथ काम करने का हमारा अनुभव अद्भुत रहा है। अरदास 3 उनके द्वारा निर्देशित होने के कारण और भी खास है। पहले दो भागों की तरह 'अरदास सरबत दे भले दी' भी एक सामाजिक रूप से पारिवारिक ड्रामा फिल्म होगी। इसे भी जनता काफी प्यार देगी।
यह भी पढ़ें: पंजाबी गानों की बॉलीवुड में धूम, अर्जन वैली से लेकर काला चश्मा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड; देखें Top Hit List
'वॉर्निंग 2' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं गिप्पी
बता दें वर्तमान में गिप्पी 'वॉर्निंग 2' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जो 2 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वह कईं बेहतरीन फिल्मों से लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं। गिप्पी की 'कैरी ऑन जट्टा' फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस मूवी में जैस्मीन भसीन, सुनील ग्रोवर और सरगुन मेहता भी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।