Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Carry on Jatta 3 की 100 करोड़ के क्लब में धमाकेदार एंट्री, वाहवाही बटौर बदल दिया पंजाबी इंडस्ट्री का इतिहास

    Carry on Jatta 3 पंजाबी फिल्‍म कैरी ऑन जट्टा 3 ने इतिहास रच दिया है। फिल्‍म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। गिप्‍पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा स्‍टारर फिल्‍म 29 जून को भारत में 560 स्‍क्रीन और 30 से अधिक देशों में रिलीज हुई। गिप्‍पी और सोनम की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई। फिल्‍म की रिलीज के बाद चार दिन में इतिहास रच दिया।

    By Himani SharmaEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 22 Jul 2023 03:52 PM (IST)
    Hero Image
    Carry on Jatta 3 की 100 करोड़ के क्लब में धमाकेदार एंट्री, वाहवाही बटौर बदल दिया पंजाबी इंडस्ट्री का इतिहास

    चंडीगढ़, जागरण डिजिटल डेस्‍क: पंजाबी फिल्‍म कैरी ऑन जट्टा ने बॉक्‍स ऑफिस पर धूम मचा दी है। इस फिल्‍म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यह फिल्‍म 100 करोड़ की कमाई करने वाली पंजाब इंडस्‍ट्री की पहली फिल्‍म में शामिल हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिप्‍पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा स्‍टारर फिल्‍म 29 जून को भारत में 560 स्‍क्रीन और 30 से अधिक देशों में रिलीज हुई। गिप्‍पी और सोनम की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई। इस फिल्‍म ने रिलीज होने के बाद चार दिन में पंजाबी इंडस्‍ट्री में इतिहास रच दिया है।

    मुंबई में हुआ था ट्रेलर लॉन्‍च

    आपको बता दें कि कैरी ऑन जट्टा सीरीज की यह तीसरी फिल्‍म है। इसका पहला भाग 2012 में और दूसरा भाग 2018 में आया था। बता दें यह एक कॉमेडी फिल्‍म है। इसका ट्रेलर मुंबई में लॉन्‍च किया गया था। फिल्‍म की टीम ने बॉलीवुड सुपरस्‍टर आमिर खान और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की उपस्थिति में ट्रेलर लॉन्‍च किया था।

    साथ ही इसके बारे में खास बातें शेयर की थी। फिल्‍म में गिप्‍पी और सोनम के अलावा कविता कौशिक, गुरपीत घुग्‍गी, जसविंदर भल्‍ला, करमजीत आनमोल भी नजर आए हैं।

    दुनियाभर में किया बेंचमार्क सेट

    फिल्‍म एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने इस फिल्‍म का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन की जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म ने इतिहास रच दिया है। दुनियाभर में एक बेंचमार्क सेट कर दिया है। फिल्‍म को इसके मजेदार कंटेंट के लिए पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली है। बॉलीवुड अभिनेताओं ने भी इस फिल्‍म की तारीफ की है।

    बता दें कि 1988 में पंजाबी सिनेमा के सुपरस्‍टार वीरेंद्र सिंह की हत्‍या के बाद से ही इंडस्‍ट्री उतार-चढ़ाव से जूझ रही थी। जिसके बाद अब पंजाबी सिनेमा को पटरी पर लाने में इस फिल्‍म सिरीज का बहुत बड़ा योगदान रहा है। पहले आई दो फिल्‍मों ने भी बॉक्‍स ऑफिस पर करोड़ों का कारोबार किया था।