Farmers Strike: चंडीगढ़ में किसानों का प्रदर्शन, पुलिस प्रशासन ने जारी किया नया रूट प्लान; पैरामिलिट्री फोर्स की गई तैनात
Farmers Strike संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज राज्य भर के किसान चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। जिसको देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने नया रूट प्लान भी जारी कर दिया है ताकि किसानों के चंडीगढ़ में आने के कारण लोगों को परेशानी न हो। संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 नवंबर से चंडीगढ़ में तीन दिवसीय प्रदर्शन की चेतावनी दी है। पूरे प्रदेश से किसान ट्रालियों के जरिए चंडीगढ़ पहुंचेंगे।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। एमएसपी पर गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज राज्य भर के किसान चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। जिसको देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने नया रूट प्लान भी जारी कर दिया है, ताकि किसानों के चंडीगढ़ में आने के कारण लोगों को परेशानी न हो। संयुक्त किसान मोर्चा ने आज से चंडीगढ़ में तीन दिवसीय प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
चंडीगढ़ पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
चंडीगढ़ में किसान आंदोलन के कारण कई रास्ते बंद रहेंगे। इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। मुख्य रूप से ट्रिब्यून चौक से एयरपोर्ट की तरफ जाने वाला रास्ता और पंचकूला से चंडीगढ़ की तरफ आने वाला मध्य मार्ग बाधित रहेगा। पुलिस ने आम पब्लिक को इन रास्तों पर न जाने की सलाह दी है। इसके लिए पुलिस की तरफ से एक ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है।
#TrafficAdvisory #TrafficAlert :-
— Chandigarh Traffic Police (@trafficchd) November 25, 2023
Keeping in view the law & order situation from 25th November to 28th November, the road will be closed and traffic will be diverted at the following road stretch locations:- pic.twitter.com/7q1J2PPlrX
ट्रालियों के जरिए पहुंचेंगे चंडीगढ़
भाकियू के नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने बताया कि पूरे प्रदेश से किसान ट्रालियों के जरिए चंडीगढ़ पहुंचेंगे। हालांकि यह योजना थी कि जो दूर के इलाकों से चंडीगढ़ पहुंचने हैं वे आज ही निकल जाएंगे, लेकिन अब सभी सुबह सवेरे जल्दी अपने अपने गांवों से निकलेंगे। एयरपोर्ट रोड पर बने आईसर चौक से किसान ट्रिब्युन चौक की ओर मार्च करते हुए जाएंगे।
#WATCH | Security strengthened near Chandigarh-Mohali border in view of the farmers' protest against the Central Government over their various demands. pic.twitter.com/Tufka9MuN1
— ANI (@ANI) November 26, 2023
यह भी पढ़ें: Punjab Farmers Protest: आज चंडीगढ़ कूच करेंगे हजारों किसान, MSP सहित इन मांगों को पूरा कराने के लिए लगाएंगे जोर
किसानों की मांग
-किसान आंदोलन में दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं
-एमएसपी की गारंटी के लिए कानून बनाया जाए
-पराली जलाने पर जिन किसानों पर केस दर्ज हुआ है उन्हें वापस लिया जाए
किसानों की ओर से मांगों को लेकर चंडीगढ़ में घुसने को लेकर पुलिस पूरी तरह से चौकस है। किसानों की गतिविधियों पर एसएसपी मोहाली की ओर से शुक्रवार को ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी की गई थी। इसमें बताया था कि 25 नवंबर को दोपहर 12 बजे से 28 नवंबर शाम तक जगतपुरा सेक्टर 48-49 ट्रैफिक लाइट से बावा व्हाइट हाउस तक यातायात बंद रहेगा।
अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियां रही तैनात
शनिवार को अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियां गोल्फ क्लब और जगतपुरा के पास मुस्तैद रहीं। इस रास्ते पर पहले ट्रैफिक को बंद करने की घोषणा की गई थी, लेकिन आज देर शाम तक सड़क को बंद नहीं किया और यातायात अन्य दिनों की तरह चलता रहा। पुलिस बलों की ओर से सड़क किनारे सीटीयू की कई बसें खड़ी की गई हैं, ताकि अगर कोई गड़बड़ी हो तो किसानों को इनमें भर कर थाने पहुंचाया जा सके।
यह भी पढ़ें: Farmer Strike: किसानों का धरना खत्म, लोगों को मिली राहत; सीएम ने दिया गन्ने का उचित मूल्य देने का वादा
सड़क किनारे बैरिकेड रखे गए
शनिवार शाम को बावा व्हाइट हाउस से जगतपुरा तक सड़क किनारे बैरिकेड रखे गए हैं, लेकिन इन्हें सड़क में रख कर रास्ता बंद नहीं किया गया था। पंजाब के अलावा हरियणा के किसान भी चंडीगढ़ पहुंचेंगे। वे भी पंचकूला के रास्ते से चंडीगढ़ में प्रवेश करेंगे। पता चला है कि चंडीगढ़ पुलिस ने एंट्री प्वाइंट पर अतिरिक्त व्यवस्था कर रखी है साथ ही मोहाली व पंचकूला पुलिस की सहायता भी ली जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।