Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmer Strike: किसानों का धरना खत्म, लोगों को मिली राहत; सीएम ने दिया गन्ने का उचित मूल्य देने का वादा

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Fri, 24 Nov 2023 07:03 PM (IST)

    पंजाब में गन्ने के रेट को बढ़ाने के लिए चल रहे किसानों के धरने को सीएम भगवंत मान से बातचीत के बाद खत्म कर दिया गया है। हाईवे और रेल पटरी से किसान हट गए हैं। जानकारी के अनुसार कुछ किसान सीएम से हुई बातचीत पर सहमत नहीं थे। हालांकि बाद में धरने को समाप्त करने का फैसला लिया गया।

    Hero Image
    किसानों का धरना खत्म; सीएम ने दिया गन्ने का उचित मूल्य देने का वादा

    जागरण संवाददाता, जालंधर। पंजाब में गन्ने के रेट को बढ़ाने के लिए चल रहे किसानों के धरने को सीएम भगवंत मान से बातचीत के बाद खत्म कर दिया गया है। हाईवे और रेल पटरी से किसान हट गए हैं। जानकारी के अनुसार कुछ किसान सीएम से हुई बातचीत पर सहमत नहीं थे।  हालांकि, बाद में धरने को समाप्त करने का फैसला लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं जिस तरह से धरना उठाया जा रहा है, लग रहा है कि कुछ ही देर में दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे को खाली कर दिया जाएगा और यातायात सामान्य हो जाएगा। 

    धीरे-धीरे धरना स्थल हुआ खाली

    बता दें कि किसान संगठनों द्वारा सीएम मान से बातचीत के बाद, जैसे ही किसानों को गन्ने के रेट बढ़ाने की बात पता चली किसानों के बीच खुशी की लहर आ गई, जिसके बाद धरने उठाने शुरू कर दिए गए। एक-एक करके पंजाब के विभिन्न जिलों में लगे धरनों को धीरे-धीरे साफ कर दिया गया और कुछ ही देर में धरना स्थल खाली हो गया। 

    धरना खुलने के बाद हाईवे पर गाड़ियों का जाम

    बता दें कि धरना खुलने के बाद जैसे ही यातायात शुरू हुआ गाड़ियों की भीड़ लग गई और एक बार फिर हाईवे पर जाम लग गया।