Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: केजरीवाल की गिरफ्तारी से मान के कंधे पर आई जिम्मेदारी, पहले ही स्टार प्रचारकों की कमी से जूझ रही थी AAP

    Updated: Fri, 22 Mar 2024 07:40 PM (IST)

    Punjab News आप सुप्रीमो की गिरफ्तारी के बाद से प्रचार की सारी जिम्‍मेदारी पंंजाब के मुख्‍यमंत्री मान पर आ गई है। आप पहले ही स्टार प्रचारकों की कमी से जूझ रही थी आप के दो नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले ही आबकारी घोटाले को लेकर जेल जा चुके है। वहीं अब पार्टी के पास अब कोई बड़ा चेहरा नहीं है।

    Hero Image
    केजरीवाल की गिरफ्तारी से मान के कंधे पर आई जिम्मेदारी (फाइल फोटो)

    कैलाश नाथ, चंडीगढ़। आबकारी घोटाले के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब लोक सभा चुनाव में प्रचार की सारी जिम्मेदारी अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के कंधें पर आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप के दो नेता पहले ही जा चुके हैं जेल

    आप पहले ही स्टार प्रचारकों की कमी से जूझ रही थी, आप के दो नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले ही आबकारी घोटाले को लेकर जेल जा चुके है। वहीं, अब पार्टी के पास अब कोई बड़ा चेहरा नहीं है। जबकि आप ने पांच कैबिनेट मंत्रियों को भी चुनाव मैदान में उतारा हुआ है।

    स्‍टार प्रचारकों की कमी

    आम आदमी पार्टी पहले से ही स्टार प्रचारकों की कमी से जूझ रही थी। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ही गोवा, गुजरात, हरियाणा, पंजाब आदि में प्रचार की जिम्मेदार उठा रहे थे। गोवा, गुजरात, हरियाणा आदि में आप आईएनडीआईए का हिस्सा है लेकिन पंजाब में दोनों पार्टियों का गठबंधन नहीं हुआ है। इसलिए पंजाब में प्रचार की पूरी जिम्मेदारी भगवंत मान के ही कंधों पर होगी।

    पार्टी ने पांच कैबिनेट मंत्रियों को चुनाव में उतारने का लिया फैसला

    मुख्यमंत्री ने भले ही पंजाब में 13-0 का नारा दिया हो लेकिन पार्टी की परेशानी यह है कि उन्हें कद्दावर चेहरे नहीं मिल पा रहे है। इसी लिए पार्टी ने 5 कैबिनेट मंत्रियों को चुनाव में उतारने का फैसला लिया है। जबकि फतेहगढ़ साहिब सीट पर उन्हें कांग्रेस का पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी को तोड़ कर अपना प्रत्याशी बनाना पड़ा है। अभी भी पांच लोक सभा हलकों में पार्टी को प्रत्याशी देने है।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: भ्रष्‍टाचार पर विजिलेंस बरनाला टीम का एक्‍शन, नगर काउंसिल के इंस्‍पेक्‍टर को रिश्वत लेते पकड़ा रंगे हाथ

    होशियारपुर में आप कांग्रेस के सिटिंग विधायक को अपनी पार्टी में लाई ताकि उन्हें उम्मीदवार बनाया जाए लेकिन वह विवादों में फंस गए है। मुख्यमंत्री ने भले ही वीरवार को एक्स पर लिखा कि पांच दिनों में पार्टी पांचों लोक सभा सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर देगी लेकिन सत्तारूढ़ होने के बावजूद आप को प्रत्याशी ढूंढने में मशक्कत करनी पड़ रही है।

    केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद बढ़ी परेशानी

    ऐसे में ईडी द्वारा पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने से पार्टी की परेशानी और बढ़ गई है। दूसरी तरफ पार्टी के पास भगवंत मान को छोड़ कर कोई ऐसा चेहरा नहीं है जोकि राष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखता हो। जिससे प्रचार की सारी जिम्मेदारी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के कंधों पर आ गई है। हालांकि मुख्यमंत्री का कहना है, प्रचार में कोई कमी नहीं रहेगी। पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।

    यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Arrest:: 'लोकतंत्र के लिए काला दिन...', केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले कैबिनेट मंत्री मीत हेयर