Move to Jagran APP

Punjab Top 5 News: CM मान 560 सब इंस्पेक्टरों को देंगे नियुक्ति पत्र, पंजाब बीजेपी में फेरबदल की तैयारी

पंजाब में सीएम भगवंत मान ने 710 पटिवारियों को सौंपी कलम साथ ही उनका ट्रेनिंग के दौरान भत्ता तीन गुना बढ़ाया। वहीं आज वो जालंधर दौरे के दौरान 560 सब इंस्पेक्टरों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे। पंजाब बीजेपी एक बड़े फेरबदल की तैयारी में हैं। पंजाब AGTF ने गैंगस्टर सोनू खत्री के तीन गुर्गे गिरफ्तार किए हैं। ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Punjab Top 5 News।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkPublished: Sat, 09 Sep 2023 08:03 AM (IST)Updated: Sat, 09 Sep 2023 09:17 AM (IST)
पढ़ें पंजाब की टॉप 5 खबरें ( कॉन्सेप्ट इमेज)।

रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी में कहीं बड़ी खबरें हमसे अछूती न रह जाएं। इसलिए पंजाब राज्य की बड़ी खबरों से अपडेट रहने के लिए पढ़िए 'Punjab Top 5 News', जहां आप पंजाब से जुड़ी हर बड़ी खबर से होंगे रूबरू, क्योकि कुछ घटनाओं का असर सीधा हमारी जिंदगी पर पड़ता है......

loksabha election banner

सीएम भगवंत मान ने 710 पटवारियों को दिए नियुक्ति पत्र, ट्रेनिंग के लिए बढ़ाया तीन गुना भत्ता

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने चंडीगढ़ में कुल 710 पटवारियों को नियुक्ति पत्र दिए। साथ ही कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पंजाब के ट्रेनिंग पटवारियों के लिए भत्ता तीन गुना तक बढ़ा दिया है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

पंजाब भाजपा में फेरबदल की तैयारी, जाखड़ ने किया नड्डा से विचार-विमर्श

पंजाब भाजपा (Punjab BJP) में जल्द ही फेरबदल होने जा रहा है। संगठन में बदलाव को लेकर प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बातचीत की है। हालांकि, इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विजय रूपाणी मौजूद नहीं थे। माना जा रहा हैं कि 10 सितंबर के बाद भाजपा कभी भी प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर सकती है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

सीएम भगवंत मान आज 560 सब इंस्पेक्टरों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री जनरल ड्यूटी के 560 सब इंस्पेंक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंप देंगे, लेकिन 267 तकनीकी एवं सहायक सेवा वर्ग वाले सब इंस्पेक्टरों को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान के जालंधर दौरे से राजनीतिक हलचल भी रहेगी। पूरी खबर यहां पढ़ें...

Punjab AGTF को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर सोनू खत्री के तीन गुर्गे गिरफ्तार

पंजाब पुलिस की Anti Gangster Task Force ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ संयुक्त अभियान चलाकर भारत-नेपाल सीमा और गुरुग्राम से फरार तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपितों में से एक व्यक्ति को भारत-नेपाल सीमा से पकड़ा गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

Punjab Police ने गैंगस्टरों के 822 ठिकानों पर की छापेमारी, 28 जिलों में हुई कार्रवाई

पंजाब को अपराध मुक्त राज्य बनाने के लिए पंजाब पुलिस ने राज्य भर में गैंगस्टरों के सहयोगियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर की गई। पूरी खबर यहां पढ़ें...

ये भी पढ़ें: कांग्रेस और AAP के बीच सीट बंटवारे में हैं कई पेंच, गठबंधन में लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं पंजाब Congress


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.