Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Police का बड़ा एक्शन, गैंगस्टरों के 822 ठिकानों पर की छापेमारी; सुबह 7 से 11 बजे के बीच हुई कार्रवाई

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Fri, 08 Sep 2023 09:57 PM (IST)

    पंजाब को अपराध मुक्त राज्य बनाने के लिए चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत गैंगस्टर-आतंकवादी गठजोड़ के विरुद्ध बड़े स्तर पर कार्यवाही करते हुए पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को राज्य भर में गैंगस्टरों के सहयोगियों/सरगर्म समर्थकों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक एक ही समय पर की गई।

    Hero Image
    Punjab Police का बड़ा एक्शन, गैंगस्टरों के 822 ठिकानों पर की छापेमारी

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। पंजाब को अपराध मुक्त राज्य बनाने के लिए चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत गैंगस्टर-आतंकवादी गठजोड़ के विरुद्ध बड़े स्तर पर कार्यवाही करते हुए पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शुक्रवार को राज्य भर में गैंगस्टरों के सहयोगियों/सरगर्म समर्थकों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav)के निर्देशों पर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक एक ही समय पर की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 जिलों में की गई छापेमारी

    इस दौरान राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में गैंगस्टरों के साथियों, रिश्तेदारों और दोस्तों के आवासों और अन्य ठिकानों की बारीकी से तलाशी ली गई। विशेष डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि सभी सीपीज़/एसएसपीज़ को निर्देश दिए गए थे कि वह इस ऑपरेशन, जिसका उद्देश्य आतंकवादियों, गैंगस्टरों और भारत एवं विदेशों में स्थित नशा तस्करों के आपसी गठजोड़ को तारपीडो करना था, को सफल बनाने के लिए इंस्पेक्टरों/सब-इंस्पेक्टरों के नेतृत्व में मजबूत पुलिस पार्टियां तैनात करें। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों को संदिग्ध व्यक्तियों को काबू करने के लिए भी कहा गया था।

    यह भी पढ़ें- Punjab AGTF को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर सोनू खत्री के तीन गुर्गे किए गिरफ्तार; लंबे समय से फरार थे शूटर्स

    2000 पुलिसकर्मियों ने धाबा बोला

    उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में पंजाब पुलिस की 350 से अधिक पार्टियां, जिनमें 2000 पुलिस कर्मचारी शामिल थे, द्वारा अलग-अलग गैंगस्टरों के साथियों, रिश्तेदारों और दोस्तों के 822 ठिकानों पर छापेमारी की गई। विशेष डीजीपी ने कहा, ‘‘हाल ही में गैंगस्टरोंं के मॉड्यूलों के पर्दाफाश के बाद गिरफ़्तार किए गए कई व्यक्तियों से पूछताछ करने के उपरांत आज के तलाशी अभियान की योजना बनाई गई थी।’’

    उन्होंने बताया कि आगे की जांच के लिए कार्यवाही के दौरान कई व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। जि़क्रयोग्य है कि ऐसे छापे समाज विरोधी तत्वों में पुलिस का डर पैदा करने और आम लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए मददगार साबित होते हैं।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: संदिगध परिस्थितियों में अस्पताल की ओपीडी के बाहर महिला की हुई मौत, परिवार की कोई जानकारी नहीं