'यूक्रेन-रूस की लड़ाई रुकवा सकते हैं तो किसानों से बात क्यों नहीं कर सकते', CM मान ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने खनौरी बॉर्डर (Khanauri Border) पर आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) की नाजुक सेहत पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को रोक सकते हैं तो उन्हें किसानों से बातचीत करने में क्या दिक्कत है?
इंद्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज किसान आंदोलन को लेकर पिछले 29 दिनों से अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डलेवाल की नाजुक हालत पर अपने एक अकाउंट पर लिखा है कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और यूक्रेन के बीच में युद्ध को रुकवा सकते हैं तो उन्हें 200 किलोमीटर पर बैठे किसानों से बातचीत करने में क्या दिक्कत है?
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लिखा कि वह किस घड़ी का इंतजार कर रहे हैं? मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि केंद्र सरकार को अपनी पुरानी जिद्द छोड़कर किसानों से बात करनी चाहिए।
जाखड़ ने सीएम के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर की थी टिप्पणी
गौरतलब है कि बीते कल भारतीय जनता पार्टी के प्रधान सुनील जाखड़ की ओर से आज शाम उनके ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा था कि एक तरफ पंजाब के किसान आंदोलन कर रहे हैं और पिछले 28 दिनों से जगजीत सिंह डलेवाल अनशन पर बैठे हैं।
ਕੇੰਦਰ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਆਪਣੀ ਪੁਰਾਣੀ ਜ਼ਿੱਦ ਛੱਡ ਕੇ ਕਿਸਾਨ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਨਾਲ ਗੱਲ-ਬਾਤ ਦਾ ਰਾਹ ਖੋਲਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ…ਕਬੂਤਰ ਦੇ ਅੱਖਾਂ ਮੀਚਣ ਨਾਲ ਬਿੱਲੀ ਨਹੀਂ ਭੱਜਦੀ..ਸੈੰਟਰ ਸਰਕਾਰ ਪਤਾ ਨਹੀਂ ਹੁਣ ਕਿਹੜੀ ਤਪੱਸਿਆ ਕਰ ਰਹੀ ਹੈ ?? ਜੇ ਮੋਦੀ ਜੀ ਰੂਸ ਤੇ ਯੂਕਰੇਨ ਦੀ ਜੰਗ ਰੁਕਵਾ ਸਕਦੇ ਨੇ ਤਾਂ 200 ਕਿੱਲੋਮੀਟਰ ਤੇ ਬੈਠੇ ਅੰਨਦਾਤਿਆਂ ਨਾਲ ਨਹੀੰ ਗੱਲ…
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) December 24, 2024
ऐसे में उनके मसलों को हल करवाने की बजाय मुख्यमंत्री ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। जाखड़ के बयान के बाद विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी मुख्यमंत्री के ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर अपने अकाउंट पर ऐसी ही प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। बीते कल से निशाने पर आए मुख्यमंत्री ने आज लंबे समय बाद पहली बार किसानों को संबोधित करते हुए अपना एक ट्वीट जारी किया है।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल की वीडियो तोड़-मरोड़कर एक्स पर की पोस्ट, अब पुलिस ने डॉ. आंबेडकर के अपमान के आरोप में दर्ज किया केस
लगभग एक महीने से आमरण अनशन पर हैं डल्लेवाल
बता दें कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर फरवरी महीने से शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर धरना चल रहा है पिछले एक महीने से खनौरी बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन सिद्धपुर के प्रधान जगजीत सिंह डलेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं उनकी तबीयत दिन बिगड़ रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने भी उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर उनसे बातचीत भी की। साथ ही सर्वोच्च अदालत ने यह भी कहा कि अगर उनके स्वास्थ्य को लेकर कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदार राज्य सरकार होगी। पंजाब सरकार की ओर से भी लगातार अधिकारियों को किसान नेता की सेहत के बारे में जानने के लिए भेजा जा रहा है।
आज ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे सीएम मान
यही नहीं, विपक्ष के नेताओं का भी इन दिनों खनौरी में तांता लगा हुआ है जबकि इसी बीच मुख्यमंत्री ऑस्ट्रेलिया जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं। आज शाम को वह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे मुख्यमंत्री इस समय दिल्ली में है उनकी अब से कुछ ही देर में पंजाब के विधायकों मंत्रियों आदि को लेकर पार्टी लीडरशिप से बैठक होनी है। जिसमें दिल्ली विधानसभा के चुनाव को लेकर पंजाब के विधायकों की ड्यूटी लगाई जा सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।