'घायल सांसदों को देखने सब गए....', जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत पर भड़के किसान; सरकार को दी चेतावनी
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को 26 दिन हो चुके हैं। उनकी बिगड़ती सेहत पर किसान भड़क गए हैं। किसान नेता अभिमन्यु कोहर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि संसद में घायल सांसदों को देखने पूरा मंत्रिमंडल गया लेकिन डल्लेवाल की सुध लेने कोई नहीं आया। सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों को कुछ हुआ तो सरकार जिम्मेदार होगी।
एएनआई, संगरूर। Farmers Protest Update: न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सहित 13 मांगों को लेकर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। इन्हीं मांगों के पक्ष में कि सान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर हैं।
आज उनके अनशन को 26 दिन हो चुके हैं। किसान नेता अभिमन्यु कोहर ने शनिवार को केंद्र सरकार पर जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने तक न जाने को लेकर निशाना साधा।
खनौरी सीमा पर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि संसद में क्या हुआ... कुछ सांसद घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती हो गए, फिर पूरा मंत्रिमंडल उन्हें देखने गया और यहां डल्लेवाल भूख हड़ताल पर हैं, कोई भी उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछने की कोशिश नहीं कर रहा है... पूरा देश यह देख रहा है।
सरकार को किसान नेता की चेतावनी
केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसानों को कुछ भी हुआ तो सरकार जिम्मेदार होगी। कोहर ने कहा कि हम पहले दिन से ही कह रहे हैं कि अगर किसी किसान को कुछ भी हुआ तो उसके बाद जो भी होगा उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।
कोहर ने यह भी कहा कि पुलिस से डल्लेवाल की सुरक्षा के लिए हरियाणा और पंजाब दोनों जगहों से कई किसान आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट को बताई किसानों की भावनाएं, जगजीत सिंह डल्लेवाल ने भेजा ई-मेल; डाक और फैक्स से भी भेजा पत्र
सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता
उन्होंने कहा, किसान नेता डल्लेवाल ने संदेश भेजा है कि पुलिस से डल्लेवाल की सुरक्षा के लिए हरियाणा और पंजाब से बड़ी संख्या में किसान आ रहे हैं। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्थिर स्वास्थ्य स्थिति सुनिश्चित करना पंजाब के अधिकारियों की जिम्मेदारी है।
कोहर ने यह भी कहा कि पुलिस से डल्लेवाल की सुरक्षा के लिए हरियाणा और पंजाब दोनों जगहों से कई किसान आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान नेता डल्लेवाल ने संदेश भेजा है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्थिर स्वास्थ्य स्थिति सुनिश्चित करना पंजाब के अधिकारियों की जिम्मेदारी है।
30 दिसंबर को करेंगे पंजाब बंद प्रदर्शन
गौरतलब है कि किसान मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर से तीन बार दिल्ली कूच का प्रयास कर चुके हैं। लेकिन हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षाबल उनके कूच करने के प्रयासों को बार-बार विफल कर रहे हैं। अब किसान 30 दिसंबर को पंजाब बंद करेंगे। इससे पहले उन्होंने प्रदेश में रेल रोको आंदोलन किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।