Chandigarh में फिर से लगने लगा एंटी ड्रंक एंड ड्राइव का नाका, 13 लोगों को पकड़ा
पुलिस ने कोरोना के कारण एंटी ड्रंक एंड ड्राइव नाका लगाना बंद कर दिया था। अब ढाई साल बाद दैनिक जागरण के सड़क सुरक्षा महाअभियान से प्रेरित होकर पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। पुलिस ने एक बार फिर एंटी ड्रंक एंड ड्राइव नाका लगाना शुरू कर दिया है।

चंडीगढ़, जागरण संवाददाता : पुलिस ने कोरोना के कारण एंटी ड्रंक एंड ड्राइव नाका लगाना बंद कर दिया था। अब ढाई साल बाद दैनिक जागरण के सड़क सुरक्षा महाअभियान से प्रेरित होकर पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। पुलिस ने एक बार फिर एंटी ड्रंक एंड ड्राइव नाका लगाना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि शहर में बीते दिनों देर रात शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से कई सड़क हादसे हुए है। शुक्रवार रात पुलिस ने शहर में चार जगहों पर लगाए नाके पर 13 लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़ा। आठ वाहन जब्त किए गए। वाहन चालकों की जांच एल्को मीटर से की जा रही है।
इलाज के दौरान हुई मौत
मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों की मदद से युवक को पीजीआइ ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 25 साल के प्रवीण कुमार के रूप में हुई है।
अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने बताया मृतक प्रवीण बीते वीरवार को खुड्डा लाहौरा से धनास को जा रही सड़क से मोटरसाइकिल से गुजर रहा था। इस बीच एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी, जिसकी वजह से मोटरसाइकिल नंबर-सीएच 01 एके 6674 पर सवार प्रवीण सड़क पर गिरने से बुरी तरह घायल हो गया। मृतक युवक के भाई नवीन कुमार ने पुलिस को इसकी शिकायत दी है, पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।