84 दंगों में राजीव गांधी की भूमिका को लेकर दर्ज हो मामला : सुखबीर
शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि 1984 के दंगे में भूमिका के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।
जेएनएन, चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने 1984 में हुए सिख के खिलाफ दंगों के मामले में कांग्रेस के नेता जगदीश टाइटलर को तत्काल गिरफ्तार करने तथा दंगों में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की भूमिका की भी जांच करवाने और मामला दर्ज करने की मांग की। सुखबीर ने कहा कि टाइटलर ने वायरल हुए वीडियो में स्वीकार किया है कि उन्होंने खुद 100 सिखों को मौत के घाट उतारा था। इस दौरान राजीव गांधी भी उनके साथ दिल्ली की सड़कों पर मौजूद थे।
सुखबीर ने कहा कि इससे यह सिद्ध होता है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी केवल एक साजिशकर्ताओं में ही शामिल नहीं थे बल्कि वे इस अपराध के भागीदार भी थे। इस बारे में गांधी परिवार व राहुल गांधी को भी सच्चाई पता है। अब किसी साक्ष्य की जरूरत नहीं रह जाती है। उन्हाेंने कहा कि यह जगजाहिर है कि टाइटलर राजीव गांधी के दाएं हाथ हुआ करते थे।
यह भी पढ़ें: पूर्व चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुरेश कुमार को मनाने फिर घर पहुंचे अमरिंदर
उन्होंने कहा कि इस मामले में सारी सच्चाई बाहर आनी चाहिए और अन्य नेताओं की भूमिका भी जांच होनी चाहिए। सुखबीर ने कहा कि टाइटलर के स्विस बैंक में भी गुप्त एकाउंट हैं इस मामले की भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वीडियो में टाइटलर ने 150 करोड़ रुपये की अपने नगद काले धन की बात व न्यायपालिका के साथ अपने संबंधों की बात भी कबूली है। इस ताज़े खुलासे के बाद में टाइटलर की गिरफ्तारी आवश्यक हो गई है।
कांग्रेस टाइटलर के वीडियो पर अपना स्टैंड स्पष्ट करे : चुग
भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुग ने जगदीश टाइटलर के वीडियो को लेकर कांग्रेस हाईकमान को अपना स्टैंड स्पष्ट करने की मांग की है। उन्होंने वीडियो में उनकी संलिप्तता का खुलासा होने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व सोनिया गांधी से मांग की कि जगदीश टाइटलर को सिख विरोधी दंगों में उनकी व कांग्रेस के अन्य नेताओं के शामिल होने की पुष्टि करने के लिए उनका लाई डिटेक्टिव टेस्ट कराने का आदेश दें या फिर उनको पार्टी से बाहर निकाले।
भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी को सिखों को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी पार्टी पर लगे गंभीर आरोपों पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। चुग ने कहा कि स्टिंग आपरेशन में हुए खुलासे से यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर सुनियोजित ढंग से सिखों को चुन चुन कर मारा मारा गया है। उन्होंने कहा की टाइटलर ने स्वीकार किया है कि राजीव गांधी उनके साथ सफेद अंबैसडर कार को खुद चला कर दंगाग्रस्त क्षेत्रों में गए थे। साथ ही रामलीला मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का यह कथन, 'जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती कांपती हैÓ स्क्रिप्ट तैयार करने के लिए दिया गया जैसा लगता है।
जगदीश टाइटलर को किया जाए तुरंत गिरफ्तार : लोंगोवाल
अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोंवाल ने कहा कि वर्ष 1984 में दिल्ली अंदर हुए सिख नरसंहार के समय राजीव गांधी के साथ गाड़ी में बैठकर प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बयान के बाद जगदीश टाइटलर की सामने आई वीडियो ने साबित कर दिया है कि टाइटलर इस कांड में मुख्य आरोपी है इसलिए इसे सरकार तुंरत गिरफ्तार करे।
यह भी पढ़ें: मैच से पहले होता है कुछ ऐसा और बल्लेबाजों पर छा जाते हैं यजुवेंद्र
लोंगोवाल ने कहा कि जब टाइटलर खुद ही अपराध को स्वीकार कर रहा है तो उसे तुंरत गिरफ्तार कर लेना चाहिए। इस मामले में अब अन्य गवाहों आदि के बयानों की जरूरत ही नहीं रह जाती है। उसके ही बयान के आधार पर उसे दोषी मान कर उसे सख्त सजा दी जाए। लोगोंवाल ने कहा कि दुख की बात यह है कि 34 वर्ष बीत जाने के बाद भी सिखों को इस मामले में अभी तक न्याय नहीं मिला है। कांग्रेस हमेशा ही इनको बचाती रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।