Punjab News: 'BJP को नहीं मिला बहस का आधिकारिक न्यौता', CM मान की चुनौती पर बोले प्रितपाल सिंह बलियावाल
Punjab News पंजाब के सीएम मान की चुनौती पर प्रितपाल सिंह बलियावाल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि भाजपा को बहस का आधिकारिक न्यौता नहीं मिला है। सरकार की ओर से बहस करवाने संबंधी जो पैनल बनना है और कौन-कौन लोग इसमें शामिल होंगे इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। सरकार ने पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का हाल भी बुक अधिकारिक तौर पर बुक नहीं करवाया है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि एक नवंबर को होने वाली बहस का अधिकारिक न्यौता सरकार की ओर से अभी तक उनके प्रधान सुनील जाखड़ को नहीं दिया गया है। पार्टी के प्रवक्ता प्रितपाल सिंह बलियावाल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि सरकार की ओर से बहस करवाने संबंधी जो पैनल बनना है और कौन- कौन लोग इसमें शामिल होंगे इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
विपक्ष मांगेगा जवाब
दिलचस्प बात है कि बीते कल जब सुनील जाखड़ एसवाईएल को लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी में सारथी नाम की एनजीओ की ओर से करवाए गए। सेमीनार में भाग लेने के लिए आए थे तब भी उन्होंने अनौपचारिक बातचीत में कहा था कि उनकी सूचना है कि अभी तक तो सरकार ने पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का हाल भी बुक अधिकारिक तौर पर बुक नहीं करवाया है। विपक्ष उनसे इस मामले में जवाब मांगेगा।
.@BJP4Punjab prez @sunilkjakhar hasn't received any kind of official invitation from @BhagwantMann led @PunjabGovtIndia regarding the 1st November debate. Also till now we haven't received any information regarding the panel & the audience
— Pritpal Singh Baliawal (@PritpalBaliawal) October 28, 2023
Is CM saab running away from the debate?
यह भी पढ़ें: SYL Canal Debate: सीएम मान का पंजाब दिवस पर पंजाबियों को खुला निमंत्रण, बोले- हर पार्टी को मिलेगा 30 मिनट का समय
मुख्यमंत्री बहस से भाग रहे- बलियावाल
आज पार्टी के प्रवक्ता प्रितपाल सिंह बलियावाल ने कहा कि क्या मुख्यमंत्री बहस से भाग रहे हैं। याद रहे कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक नवंबर को पीएयू के डॉ. मनमोहन सिंह ऑडिटोरियम में सभी विपक्षी पार्टियों को पंजाब की समस्याओं को लेकर बहस की चुनौती दी थी जिसे भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने स्वीकार कर लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।