Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब नए सिरे से तैयार होगा तबादला ड्राफ्ट

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 12:26 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने शिक्षकों के तबादलों के लिए नए सिरे से ड्राफ्ट तैयार करने का निर्णय लिया है। 20 से ज्यादा शिक्षक संगठनों से सुझाव लेने के बाद यह फैसला लिया गया है। शिक्षक संगठनों ने स्थानांतरण ड्राइव को सरल बनाने के लिए कई सुझाव दिए हैं। बैठक में अधिकारियों ने भी नाराजगी जताई कि शिक्षक एमआईएस पोर्टल पर अपना डाटा सही ढंग से नहीं भर रहे हैं।

    Hero Image
    हरियाणा के 20 शिक्षक संगठनों के सुझाव पर नए सिरे बनेगा तबादला ड्राफ्ट। प्रतिकात्मक तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के 20 से ज्यादा शिक्षक संगठनों के सुझाव लेने के बाद राज्य सरकार ने शिक्षकों के तबादलों के लिए नए सिरे से ड्राफ्ट तैयार करने का निर्णय लिया है।

    करीब चार घंटे तक चली बैठक में शिक्षक संगठनों ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल और निदेशक जितेंद्र कुमार को स्थानांतरण ड्राइव को सरल बनाने के सुझाव दिए।

    शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जताई नाराजगी

    अभी तक शिक्षकों द्वारा एमआईएस पोर्टल पर अपना डाटा सही ढंग से नहीं भरने के कारण स्थानांतरण ड्राइव सिरे नहीं चढ़ पाई है। इस पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की और इस बात पर चिंता जताई कि शिक्षक ही पोर्टल पर अपना डाटा ठीक ढंग से अपलोड नहीं कर पाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Bihar Teacher News: शिक्षकों के ट्रांसफर का इंतजार हुआ खत्म, सामने आया बड़ा अपडेट; इन्हें मिलेगी प्राथमिकता

    पंचकूला में हुई शिक्षक संगठनों की बैठक में एक-एक शिक्षक संगठन ने स्थानांतरण ड्राइव को लेकर सुझाव दिए।शिक्षक संगठनों ने एक सुर में कोई भी पद कैप्ट रखे बिना जोन सिस्टम के आधार पर स्थानांतरण ड्राइव चलाने की वकालत की। इसके साथ ही कक्षा 6वीं से 8वीं और 9वीं से 12वीं का अलग-अलग रेशनेलाइजेशन करने का सुझाव भी संगठनों की ओर से दिया गया।

    बैठक में 20 शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

    शिक्षक तबादला करवाओ संघर्ष समिति की ओर से जेबीटी से लेकर प्रिंसिपल के तबादले एक साथ और स्थानांतरण ड्राइव निर्धारित अवधि के भीतर पूरा कराने का सुझाव दिया गया। प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल ने शिक्षक संगठनों को आश्वासन दिया कि सुझावों के आधार पर योजना तैयार की जाएगी। शिक्षा विभाग का प्रयास रहेगा कि निर्धारित अवधि के भीतर स्थानांतरण ड्राइव पूरी हो जाए, ताकि शिक्षकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

    शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय आदर्श स्कूलों एवं पीएमश्री स्कूलों के लिए अलग से ट्रांसफर पॉलिसी तैयार की जा रही है, जिसका जल्दी ही ड्राफ्ट मुहैया करवाया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन, शिक्षक तबादला करवाओ संघर्ष समिति, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा, लेक्चर वेलफेयर एसोसिएशन, हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन और डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर एसोसिएशन समेत 20 शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की।

    हसला के राज्य प्रधान ने ब्लाक च्वाइस का किया विरोध

    हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) के राज्य प्रधान सतपाल सिंधु ने शिक्षक स्थानांतरण पालिसी-2023 में ब्लाक च्वाइस का विरोध जताते हुए इसे जोन च्वाइस में बदलने का सुझाव दिया। मेरिट अंकों में सर्विस अंक जोड़ने, कपल केस के अंक राज्य में कार्यरत सभी दंपतियों को दिए जाने, परीक्षा-परिणाम के अंक भी जोड़ने और एक सेक्शन में अधिकतम 35 बच्चों को रखने का सुझाव दिया।

    शिक्षक तबादला करवाओ संघर्ष समिति के राज्य प्रधान कृष्ण कुमार निर्माण ने सुझाव दिया कि हर साल स्थानांतरण ड्राइव चलाया जाए। जेबीटी से लेकर प्रिंसिपल का एक साथ स्थानांतरण ड्राइव चलना चाहिए तथा ड्राइव तय समय सीमा में पूरी होनी चाहिए। ड्राइव के दौरान कोई भी पोस्ट किसी भी तरह से कैप्ट ना की जाए।

    कृष्ण कुमार ने अवगत कराया कि पिछले दिनों जेबीटी शिक्षकों को जिला अलॉट कर अस्थाई स्टेशन दिए गए थे। साथ ही कई विषयों के टीजीटी-पीजीटी की नई भर्ती होने के साथ-साथ विभिन्न विषयों की टीजीटी प्रमोशन और कई विषयों की पीजीटी पदों पर प्रमोशन लटका हुआ है।

    यह भी पढ़ें- नहीं सुधरेंगे गुरुजी... दो हजार से ज्यादा टीचर शिक्षा विभाग के लिए बने सिर दर्द, MIS पोर्टल पर दर्ज की गलत जानकारी