Bihar Teacher News: शिक्षकों के ट्रांसफर का इंतजार हुआ खत्म, सामने आया बड़ा अपडेट; इन्हें मिलेगी प्राथमिकता
बिहार के एक लाख 90 हजार सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने विशेष समस्या के आधार पर ट्रांसफर के लिए आवेदन दिया है। जल्द ही इन शिक्षकों के आवेदन की जांच होगी। इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है। 16 सदस्यों की टीम आवेदनों की जांच करेगी। इसमें पहली प्राथमिकता कैंसर से पीड़ित शिक्षकों को दी जाएगी। साथ ही चरणवार शिक्षकों के आवेदनों की जांच होगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत जिन एक लाख 90 हजार शिक्षकों ने विशेष समस्या के आधार पर स्थानातंरण हेतु आवेदन किया है, उनके आवेदनों की जांच के लिए संबंधित अफसरों को आवेदन सौंपा गया है।
ये वे अधिकारी हैं, जिन्हें शिक्षा विभाग ने आवेदनों की स्क्रूटनी की जवाबदेही दी है। इसमें कुल 16 अफसर शामिल हैं।
कैंसर रोग पीड़ित शिक्षकों को मिलेगी पहली प्राथमिकता
- शिक्षा विभाग के मुताबिक पहले चरण में कैंसर रोग से पीड़ित शिक्षकों के आवेदन संबंधित अफसरों को भेजे गए हैं। आवेदन जांच की पूरी प्रक्रिया को लेकर इन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
- जांच के बाद ही आवेदनों को संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों के पास भेजा जाएगा। सारे कार्य सॉफ्टवेयर के माध्यम से होंगे।
चरणवार होगी आवेदनों की जांच
जिला शिक्षा पदाधिकारियों के पास जो सूची जाएगी, उसमें शिक्षकों के नाम की जगह कोड लिखा होगा। अफसरों की टीम चरणवार शिक्षकों के आवेदनों की जांच करेगी। इस टीम द्वारा आवेदन को ओके करने के बाद ही इसे जिलों को भेजा जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षकों को उनके द्वारा दिए गए विकल्प के निकाय और पंचायत के रिक्त पदों के आधार पर विद्यालय आवंटित करेंगे और फिर अपनी अनुशंसा विभाग को भेजेंगे।
हिलसा : शिक्षकों ने लघु नाटक से की अपार कार्ड बनाने की अपील
अपार कार्ड बनाने के लिए विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के मध्य विद्यालय मई के बच्चों व शिक्षकों ने लघु नाटक की प्रस्तुति की।
बुधवार को मई गांव में आयोजित इस नाटक के विभिन्न पात्रों के माध्यम से अपार कार्ड क्या है, विद्यार्थियों को क्यों इसे बनवाना चाहिए जैसे सवालों का जवाब बहुत ही सरल तरीके से बताया गया।
शिक्षक अजीत कुमार सिंह ने मन में हमने ठाना है, अपार कार्ड बनवाना है, अपार कार्ड बनवा करके, विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल बनाना है।
गीत गाकर अभिभावकों से अपने बच्चों का शैक्षणिक व उपलब्धियों का डिजिटल रिकॉर्ड के रूप में संग्रहण व संरक्षण के लिए अपार कार्ड जरूर बनाने के लिए अपील किया।
इस अवसर पर बीएओ नितेश कुमार रंजन व प्रधानाध्यापक कुमार पंकज ने शत प्रतिशत अपार कार्ड निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि यह नाटक सभी बच्चों एवं अभिभावकों के संशय को दूर कर उन्हें अपार कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करेगा।
मौके पर शिक्षिका ज्योति कुमारी, छात्रा रिंकू कुमारी, सृष्टि, मौसम, सुप्रिया, पल्लवी, ममता कुमारी, छात्र सन्नी कुमार व अन्य मौजूद थे।
ये भी पढ़ें
मनचलों ने महिला शिक्षिका से की छेड़छाड़, विरोध करने पर पिता को भी पीटा; पुलिस ने किया गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।