मनचलों ने महिला शिक्षिका से की छेड़छाड़, विरोध करने पर पिता को भी पीटा; पुलिस ने किया गिरफ्तार
जमुई से चलती ट्रेन में महिला शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। झाझा प्रखंड के एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका जसीडीह रेलवे स्टेशन पर पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस में सफर कर रहीं थीं इस दौरान तीन युवकों ने उन पर अभद्र टिप्पणी की। शिक्षिका के ट्रेन से उतरने के बाद आरोपित भी उतर गए और शिक्षिका के पिता के साथ मारपीट भी की।

संवाद सूत्र, झाझा(जमुई)। नगर के आंबेडकर चौक के समीप एक शिक्षिका के साथ तीन युवकों ने छेड़खानी की। विरोध करने पर तीनों ने उनके पिता के साथ मारपीट की, जिसमें वे घायल हो गए। उनका इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया। घटना के बाबत पीड़ित पिता ने थाना में केस दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
तीनों आरोपित हुए गिरफ्तार
इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, विवाद पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस की यात्रा के दौरान उत्पन्न बताया जाता है, जो बाद में स्टेशन के बाहर मारपीट में तब्दील हो गया।
ट्रेन में सफर करने के दौरान शुरू हुआ विवाद
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह झाझा प्रखंड के एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका झाझा आने के लिए जसीडीह रेलवे स्टेशन पर पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सवार हुईं।
इसी बीच कोच में यात्रियों की टिकट जांच करते हुए टीटीई आ गए। शिक्षिका से टिकट की मांग की, जिस पर उन्होंने टिकट नहीं रहने की बात कही। इसी बीच तीनों युवक टीटीई का साथ देने लगे और शिक्षिका पर टोन कसते हुए (अभद्र व्यवहार) करने लगे।
ट्रेन से उतरने पर आरोपितों ने किया पीछा
झाझा स्टेशन पर शिक्षिका ट्रेन से उतर स्टेशन से बाहर हो गई। इसके बाद तीनों आरोपित उनका पीछा करते हुए आए। इस बीच शिक्षिका ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी। पिता बाइक से स्टेशन आ पहुंचे। पीड़ित पिता ने कहा कि पुत्री अपने स्कूल जा रही थी।
शिक्षिका के पिता के साथ मारपीट
आंबेडकर चौक के पास तीनों युवकों ने पुनः अभद्र व्यवहार करना शुरु कर दिया। शिक्षिका के विरोध करने पर आरोपितों ने उनके साथ मारपीट की। बचाने दौड़े पिता के साथ भी आरोपितों ने मारपीट की, जिसमें पिता का सिर फट गया और वह घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस
आरोपितों में पुरानी बाजार के बब्लू कुमार, देवघर के कोरियासा गांव के विक्रम कुमार एवं जेबेडीह गांव का सूरज कुमार का नाम शामिल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष संजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार और उनके पिता के साथ मारपीट की शिकायत मिली है। पीड़ित पिता के आवेदन पर केस दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।