Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar B.Ed Teacher: बीएड डिग्री वाले शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, 6 महीने का नया कोर्स लागू; पढ़ें डिटेल

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 03:15 PM (IST)

    बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त बीएड योग्यताधारी शिक्षकों के लिए विभाग की ओर से छह महीने का संवर्द्धन कोर्स कराया जाएगा। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने सभी जिलों के डीईओ को पत्र लिखा है। बता दें कि पटना HC के आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया है। अब तक विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गई थी।

    Hero Image
    बीएड डिग्री वाले शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, शिक्षा विभाग ने लागू किया 6 महीने का नया कोर्स

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। राज्य के प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त बीएड योग्यताधारी शिक्षकों को विभाग की ओर से छह महीने का संवर्द्धन कोर्स कराया जाएगा। इसको लेकर सभी जिलों से इन शिक्षकों की जानकारी मांगी गई है।

    प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने सभी जिलों के डीईओ को पत्र भेजकर प्राइमरी स्कूल में बीएड स्पेशल एजुकेशन, डीएलएड स्पेशल एजुकेशन या बीएड के आधार पर नियुक्त शिक्षकों की जानकारी मांगी है।

    पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में विभाग ने वर्ग एक से पांच के लिए नियुक्त बीएड योग्यता वाले शिक्षकों को संवर्द्धन कोर्स कराने का निर्णय लिया है।

    कोर्ट ने एमजेसी की सुनवाई करते हुए 24 जुलाई 2019 को आदेश दिया था। अबतक विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गई, जिसको लेकर अवमाननावाद में न्यायालय ने मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और प्राथमिक शिक्षा निदेशक के विरुद्ध कंटेम्प्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाजिरी बनाने के बाद काउंसलिंग से चार प्रधान शिक्षक भागे

    दूसरी ओर, शिक्षकों से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर भी सामने आई है। बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग से चार शिक्षक भाग गए। इन शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज कराई। इसके बाद बायोमेट्रिक भी कराई। बिना काउंसलिंग कराए भाग निकले। काउंटर के कर्मचारी भी इस घटनाक्रम को समझ नहीं सके। भागने वाले शिक्षकों को खोजा गया, लेकिन कोई नहीं मिला।

    वहीं, प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग में 50 प्रतिशत अभ्यर्थी ही शामिल हुए। डीआरसीसी प्रधान शिक्षकों के लिए काउंसलिंग की गई। विभाग की ओर से यह अंतिम मौका दिया गया था। इस काउंसलिंग में पिछली दो बार में अनुपस्थित अभ्यर्थियों के साथ ही प्रमाणपत्र में गड़बड़ी व हाजिरी के बाद गायब शिक्षकों को भी मौका दिया गया था।

    86 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल होना था। इनमें 44 ही शामिल हुए। 39 शिक्षकों की हरी झंडी मिली। 17 शिक्षक संदिगध पाए गए। काउंसलिंग शुरू होने के साथ ही पहले स्लॉट में ओटीपी को लेकर मामला फंसा। हालांकि, बाद में सर्वर ठीक रहा।

    बताया जा रहा कि बीपीएससी की ओर से पोर्टल नहीं खुलने के कारण अभ्यर्थी कागजात को अपलोड नहीं कर सके। इसी बीच विभाग ने काउंसलिंग की भी तिथि भी घोषित कर दी।

    12 काउंटर पर हेडमास्टर की काउंसलिंग आज

    जिले में प्रमंडल के सभी छूटे हेडमास्टर अभ्यर्थियों की काउंसलिंग मंगलवार को होगी। 350 से अधिक हेडमास्टर की 12 काउंटर पर काउंसलिंग होगी। जिले में प्रमडल के सभी छूटे हुए हेडमास्टर अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। 50 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

    हेडमास्टर काउंसलिंग में अलग-अलग स्लॉट नहीं दिया गया है। डीपीओ ने बताया कि सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, वैशाली के अलावा मुजफ्फरपुर के हेडमास्टर की काउंसलिंग होगी।

    ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाई सैलरी; अब मिलेंगे इतने रुपये

    ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: आरा में 4 हजार से अधिक शिक्षकों पर एक्शन, एक गलती के कारण रोका गया वेतन; मचा हड़कंप