Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं सुधरेंगे गुरुजी... दो हजार से ज्यादा टीचर शिक्षा विभाग के लिए बने सिर दर्द, MIS पोर्टल पर दर्ज की गलत जानकारी

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 10:00 PM (IST)

    हरियाणा में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की प्रोफाइल अपडेट न होने के कारण ट्रांसफर ड्राइव में देरी हो रही है। शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को कई बार नोटिस भेजने के बाद भी 2079 शिक्षकों के प्रोफाइल में अभी भी गलतियां हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने तुरंत प्रभाव से एमआईएस पोर्टल पर संबंधित शिक्षकों का प्रोफाइल अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    हरियाणा में शिक्षकों की MIS Portal पर प्रोफाइल गलत (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो,चंडीगढ़। सरकारी स्कूलों के शिक्षक एमआइएस पोर्टल पर प्रोफाइल अपडेट करने को लेकर गंभीर नहीं हैं। ट्रांसफर ड्राइव से पहले खामियों को दुरुस्त करने में जुटा शिक्षा निदेशालय जिला शिक्षा अधिकारियों को आठ बार नोटिस भेज चुका है, लेकिन अभी तक त्रुटियां कम नहीं हुई हैं। पोर्टल पर अब भी 2079 शिक्षकों के प्राेफाइल में जानकारी गलत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस पर नाराजगी जताते हुए तुरंत प्रभाव से एमआइएस पोर्टल पर संबंधित शिक्षकों का प्रोफाइल अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। ट्रांसफर ड्राइव को गति देने के लिए शिक्षा निदेशक बुधवार को शिक्षक संगठनों के साथ सीधा संवाद भी करेंगे।

    दोपहर 12 बजे शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में बैठक होगी, जिसमें शिक्षक संगठनों से ट्रांसफर ड्राइव को बेहतर बनाने के सुझाव मांगे जाएंगे। शिक्षक संगठन ट्रांसफर ड्राइव की खामियों के साथ बेहतर परीक्षा परिणाम, ब्लॉक की बजाय जोन को वेटेज देने की मांग कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Haryana Teacher Transfer: हरियाणा में 15 महीने से लटक रहे शिक्षकों के तबादले, नये साल से शुरू होगी ड्राइव

    शिक्षा विभाग ने कई बार दिया अपडेट का मौका

    शिक्षा विभाग की ओर से एमआइएस पोर्टल पर शिक्षकों का प्रोफाइल अपडेट करने और खामियों को दुरुस्त करने के लिए सबसे पहले तीन जनवरी को पत्राचार किया गया था। इसके बाद 16 जनवरी, 17 जनवरी, 20 जनवरी, 25 जनवरी, 29 जनवरी, तीन फरवरी, छह फरवरी और अब 11 फरवरी को पत्राचार करते हुए पोर्टल पर शिक्षकों की सर्विस और निजी प्रोफाइल अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं।

    जिन दो हजार से ज्यादा शिक्षकों का प्रोफाइल अधूरा है, उनमें 1172 शिक्षक ऐसे हैं, जिनकी प्रोफाइल में पदोन्नति के आदेश अपडेट किए जा चुके हैं, लेकिन उन्हें स्कूल अलॉट नहीं किए गए हैं। करीब 400 शिक्षक ऐसे हैं, जिनकी रिलीविंग व ज्वाइनिंग की अपडेट नहीं है।

    शिक्षा अधिकारियों को फटकार

    माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारियों और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को फटकार लगाते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जो शिक्षक लंबे समय से गैर-हाजिर चल रहे हैं और विदेश में जा चुके हैं, उनका भी एमआइएस पोर्टल पर डाटा अपडेट किया जाए।

    ट्रांसफर, पदोन्नति, निलंबित, विभागीय जांच, वीआरएस लेने या फिर इस्तीफा देने और बर्खास्त किए गए शिक्षकों के साथ सीसीएल, जो कि 89 दिनों से ज्यादा गैर हाजिर हैं, पदोन्नति में आरक्षण के साथ कोर्ट में विचाराधीन मामलों का पूरा ब्योरा एमआईएस पोर्टल पर अपडेट होना अनिवार्य है।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में शहरी निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस को झटका, चुनाव आयोग ने खारिज की मांग; EVM से ही होगा मतदान