Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Teacher Transfer: हरियाणा में 15 महीने से लटक रहे शिक्षकों के तबादले, नये साल से शुरू होगी ड्राइव

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 08:13 PM (IST)

    Haryana Teachers Transfer News हरियाणा में डेढ़ साल से अटके शिक्षकों के तबादले अब नए साल में पूरे होंगे। शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से पहले तबादला प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा है। शिक्षक संगठनों की मांग के बाद शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से जवाब तलब किया था। विभागीय अधिकारी तबादला ड्राइव की तैयारियों में जुट गए हैं।

    Hero Image
    हरियाणा में शिक्षकों के तबादले से जुड़ा नया अपडेट (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana Transfer News: हरियाणा का शिक्षा विभाग राज्य के शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया में जुट गया है। शिक्षा विभाग की ओर से शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत से पहले तबादला ड्राइव को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में संभावना है कि नए साल की शुरुआत में शिक्षकों की तबादला ड्राइव को शुरू कर दिया जाए। साल 2023 से शिक्षकों के तबादले नहीं हुए हैं।

    शिक्षकों के तबादले की मांग को लेकर शिक्षक संगठन शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा से मुलाकात कर चुके हैं। अभी हाल ही में शिक्षा विभाग की बैठक में शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों के लंबित तबादलों पर अधिकारियों से जवाब तलब किया था।

    शिक्षा मंत्री के निर्देशों के बाद विभागीय अधिकारी इसकी तैयारियों में जुट गए। विभाग की ओर से लक्ष्य रखा गया है कि आगामी शैक्षणिक सत्र से पहले तबादला प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

    अहम पहलू यह भी है, पिछले दिनों विभाग की ओर से शिक्षकों के रेशनेलाइजेशन को लेकर जिलों से रिपोर्ट तलब की गई थी।

    तबादला ड्राइव की तैयारियों शुरू की जा रही हैं

    बाकायदा, जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा जिलावार शिक्षकों और विद्यार्थियों की संख्या के अलावा, अतिथि अध्यापक तथा एचकेआरएन के जरिये कार्यरत शिक्षकों का पूरा ब्योरा निदेशालय को भेजा जा चुका है। निदेशालय की ओर से रिपोर्ट के आधार पर तबादला ड्राइव की तैयारियां शुरू की जा रही हैं।

    हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) के राज्य प्रधान सतपाल सिंधु का कहना है कि छात्रों की संख्या के आधान पर नए सत्र से पहले ही रेशनेलाइजेशन करके तबादला ड्राइव को पूरा किया जाए, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा ना आए।

    2023 के सितंबर में शुरू हुई तबादला प्रक्रिया

    बता दें कि वर्ष 2023 के सितंबर माह में शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन अक्टूबर माह में इसे रोक दिया गया था। तब से शिक्षकों के तबादले अटके हुए हैं।

    इसके साथ ही 2017 बैच के जेबीटी के भी अंतर जिला तबादला प्रक्रिया सिरे नहीं चढ़ पाई है। इसके चलते बड़ी संख्या में शिक्षक घर से 100 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पर कार्यरत हैं।

    वर्ष 2016 में ऑनलाइन शिक्षक पॉलिसी तैयार की गई थी। पिछले आठ सालों में महज 2016, 2017, 2019 और 2022 में तबादले हुए हैं, जबकि पॉलिसी में दावा किया गया था कि हर साल अध्यापकों के ऑनलाइन तबादले होंगे।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में मुख्यमंत्री की ट्रांसफर एडवाइजरी के बिना नहीं होगी बदली, तबादले से जुड़े सख्त निर्देश जारी