हरियाणा में मुख्यमंत्री की ट्रांसफर एडवाइजरी के बिना नहीं होगी बदली, तबादले से जुड़े सख्त निर्देश जारी
Haryana Transfer News हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों के तबादलों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब सभी तबादले मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) मॉड्यूल के माध्यम से किए जाएंगे। मुख्यमंत्री की ट्रांसफर एडवाइजरी के बिना किसी भी कर्मचारी का तबादला नहीं किया जा सकेगा। इस व्यवस्था से अनियमितताओं और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana Transfer News: हरियाणा सरकार ने अधिकारियों के तबादले से जुड़े सख्त निर्देश जारी किए हैं। सभी विभागाध्यक्षों, बोर्डों और निगमों के प्रबंध निदेशकों तथा मुख्य प्रशासकों को डायरेक्शन दिए कि किसी कर्मचारी के एक स्थान से दूसरे स्थान पर तबादले के संबंध में स्थापित दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।
भविष्य में सभी तबादले मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) मॉड्यूल के माध्यम से ही किए जा सकेंगे। यानी मैनुअल तबादलों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
राज्य सरकार ने कहा है कि ग्रुप-ए, बी, सी और डी कर्मचारियों का कोई भी तबादला मुख्यमंत्री की ट्रांसफर एडवाइजरी के बिना नहीं किया जाएगा।
मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार अस्थायी समेत सभी तबादला आदेशों में मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली मॉड्यूल का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा। इस प्रणाली के बिना जारी किए गए किसी भी आदेश को अवैध माना जाएगा।
यह भी पढ़ें- Haryana Transfer News: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 47 HCS और 82 HPS अधिकारियों का तबादला
ज्वाइनिंग रिपोर्ट भी ऑनलाइन देनी होगी
एचआरएमएस द्वारा जारी आदेश के बिना स्थानांतरित कर्मचारियों को उनके नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उन्हें अपने वर्तमान पद पर बने रहना होगा। इसके अलावा, ज्वाइनिंग रिपोर्ट भी एचआरएमएस मॉड्यूल के माध्यम से ऑनलाइन प्रस्तुत करनी होगी।
हरियाणा सरकार के संज्ञान में कुछ ऐसे मामले आए हैं, जहां विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय से अनिवार्य सलाह लिए बिना या एचआरएमएस मॉड्यूल का उपयोग किए बिना स्थानांतरण आदेश जारी किए गए थे। इस तरह के उल्लंघन स्थापित नियमों के खिलाफ हैं और पारदर्शी प्रबंधन प्रक्रिया को बाधित करते हैं।
राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी ग्रुप के अधिकारी या कर्मचारियों का कोई भी तबादला मुख्यमंत्री की स्थानांतरण सलाह के बिना नहीं होगा।
ऐसी सलाह मिलने पर एचआरएमएस मॉड्यूल के माध्यम से तुरंत तबादला आदेश जारी किया जाना चाहिए। इन निर्देशों का पालन नहीं किए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
एचसीएस अफसरों के तबादले
ज्ञात हो कि हरियाणा सरकार (Haryana Transfer News) ने हाल ही में प्रशासनिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया था। आइएएस और आइपीएस अधिकारियों के तबादलों के बाद प्रदेश सरकार ने 47 एचसीएस अधिकारियों और 82 एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।