Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: बाल मुकंद शर्मा बने फूड कमिश्नर, आचार संहिता लगने से एक दिन पहले सीएम भगवंत मान बड़ा एलान

    Updated: Fri, 15 Mar 2024 11:11 PM (IST)

    प्रसिद्ध कलाकार बाल मुकंद शर्मा नए फूड कमिश्नर होंगे। चुनाव आचार संहिता लगने से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें यह कार्यभार सौंप दिया है। बाल मुकंद शर्मा जहां पंजाबी फिल्मों के प्रसिद्ध कलाकार रहे हैं वहीं मार्कफेड में लंबे समय तक कार्यरत रहे हैं। यह पद डीपी रेड्डी के रिटायर होने के बाद से खाली चल रहा था।

    Hero Image
    बाल मुकंद शर्मा बने पंजाब के फूड कमिश्नर, सीएम मान ने लिया बड़ा फैसला।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। प्रसिद्ध कलाकार बाल मुकंद शर्मा नए फूड कमिश्नर होंगे। चुनाव आचार संहिता लगने से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें यह कार्यभार सौंप दिया है। बाल मुकंद शर्मा जहां पंजाबी फिल्मों के प्रसिद्ध कलाकार रहे हैं वहीं मार्कफेड में लंबे समय तक कार्यरत रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पद डीपी रेड्डी के रिटायर होने के बाद से खाली चल रहा था। 1985 बैच के आईएएस अधिकारी डीपी रेड्डी को पिछली सरकार के दौरान फूड कमिश्नर लगाया गया था। उनके रिटायर होने के बाद अब बाल मुकंद शर्मा को इस पद पर लगाया गया है।

    दूसरे दिन सीएम ने कलाकार को अहम जिम्मेदारी सौंपी

    दिलचस्प बात यह है कि लगातार दूसरे दिन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसी कलाकार को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले उन्होंने बीते कल ही जिन आठ संसदीय उम्मीदवारों की घोषणा की थी, उनमें एक करमजीत अनमोल भी हैं जो पंजाबी फिल्मों के जाने-माने कलाकार हैं और मुख्यमंत्री के काफी करीबी गिने जाते हैं।

    बाल मुकंद पंजाबी टेलीविजन के बेहतरीन कलाकार

    बाल मुकंद शर्मा भी पंजाबी टेलीविजन और फिल्मों के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं और जसविंदर भल्ला के साथ उन्होंने कई फिल्में और नाटकों व वीडियो एलबम में काम किया है। इसके अलावा वह मार्कफेड में एक कुशल अधिकारी के रूप में भी कार्यरत रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: क्या खडूर साहिब सीट पर है AAP का दबदबा? यहां पर ऐतिहासिक जीत का परचम लहरा चुकी है पार्टी