असिस्टेंट महिला सुसाइड केस पर पंजाब का सियासी पारा गर्म, राज्यपाल से मिले सुनील जाखड़; दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
पंजाब बीजेपी प्रमुख सुनील जाखड़ ने असिस्टेंट महिला प्रोफेसर सुसाइड के मामले में आज राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरी स्थिति से राज्यपाल को अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार किस तरह की ओछी हरकतें कर सकती है। इस मामले में बैंस पर मामला दर्ज क्यों नहीं किया जा रहा पूरी सरकार उसको बचाने में लगी है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के रूपनगर में असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant female professor suicide) ने नियुक्ति होने के बाद स्टेशन अलॉट न होने के चलते परेशान होकर नहर में कूद कर खुदखुशी कर ली।
उन्होंने खुदखुशी करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था। वहीं, इस मामले में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस का नाम सामने आया था। महिला प्रोफेसर के आत्महत्या किए जाने के बाद से ही पंजाब की सियासत गरमाई हुई है।
राज्यपाल से मिले सुनील जाखड़
विपक्ष के नेता इस मुद्दे पर सीएम मान पर जमकर बरस रहे हैं। वहीं, पंजाब बीजेपी प्रमुख सुनील जाखड़ ने इस संबंध में आज राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरी स्थिति से राज्यपाल को अवगत कराया है।
Police is prosecuting agency. It's job is to protect the interest of the victim. Defending accused is the job of lawyers hired by him. The head of district policeSSP Viveksheel Soni is adamant to defend accused Minister Harjot Bains even in Court of Law. Shame on CM Bhagwant… pic.twitter.com/zUJ6orQJXa
— Bikram Singh Majithia (@bsmajithia) October 25, 2023
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लेक्चर ने अपने सुसाइड नोट में शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को जिम्मेवार पर ठहराया है । उन्होंने कहा कि इस मामले में बैंस पर मामला दर्ज क्यों नहीं किया जा रहा पूरी सरकार उसको बचाने में लगी है। उन्होंने नशे और अन्य मुद्दो को भी राज्यपाल के समक्ष उठाया गया।
मान सरकार पर बरसे सुनील जाखड़
राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद सुनील जाखड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं आपके सामने यह बात रखना चाहता हूं कि यह सरकार किस तरह की ओछी हरकतें कर सकती है।
महिला प्रोफेसर के आत्महत्या वाले मामले पर तीन मुद्दे सामने आते हैं। पहला ये है कि बलविंदर कौर को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया। दूसरा यह है कि उनके पति और ससुर को भी गलत तरीके से इस पूरे मामले में फंसाया गया। सुनील ने उनको न्याय देने की मांग है।
यह भी पढे़ें- Punjab News: धरने पर बैठी महिला ने सरहिंद नहर में लगाई छलांग, सुसाइड नोट में मौत के लिए शिक्षामंत्री को जिम्मेदार ठहराया
'सरकार के अहंकार और ओछी हरकतों का जवाबदेह कौन'
बीजेपी प्रमुख सुनील जाखड़ ने कहा कि विरोध में बैठे सभी असिस्टेंट प्रोफेसरों की मांग पर राज्य सरकार को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सरकार के अहंकार और उनकी ओछी हरकतों का जवाब कौन देगा? मैं ये अरविंद केजरीवाल के मुखपत्र भगवंत मान से पूछना चाहता हूं। वहीं, बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी इस मुद्दे पर सीएम मान पर निशाना साधा है।
#WATCH | Chandigarh | After meeting Governor Banwarilal Purohit, Punjab BJP chief Sunil Jakhar says, "I want to present before you what kind of petty activities this Government can do...There are three issues - First, she (Balwinder Kaur) was compelled to commit suicide. Second,… pic.twitter.com/H8Ekv6dmPL
— ANI (@ANI) October 25, 2023
'सीएम मान को आनी चाहिए शर्म'
बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि सीएम भगवंत मान को शर्म आनी चाहिए जो पिछले तीन दिनों से इस मुद्दे पर चुप हैं और अपने मंत्री को बचा रहे हैं जिन्होंने एक युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस के मुखिया एसएसपी विवेकशील सोनी कोर्ट में भी आरोपी मंत्री हरजोत बैंस का बचाव करने पर अड़े हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।