पंजाबी सिंगर AP Dhillon के फैंस के लिए जरूरी खबर, चंडीगढ़ सेक्टर- 34 में नहीं होगा इवेंट; प्रशासन का फैसला
एपी ढिल्लों का चंडीगढ़ सेक्टर 34 में होने वाला शो अब सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में होगा। प्रशासन ने पिछले दिलजीत दोसांझ और करण औजला के शो के कारण हुई परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया है। सेक्टर 25 में पहली बार कोई म्यूजिकल नाइट शो का आयोजन होगा। शो को लेकर प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की जाएगी।

राजेश ढल्ल, चंडीगढ़। Punjabi Singer AP Dhillon Chandigarh Event: पंजाब गायक एपी ढिल्लो का शो चंडीगढ़ सेक्टर 34 के प्रदर्शनी ग्राउंड में नहीं होगा। इस सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में शिफ्ट कर दिया गया है। ऐसा पहली बार होगा जब सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में कोई म्यूजिकल नाइट शो का आयोजन होगा।
पिछले दिलजीत दोसांझ और करण औजला (Karan Aujla) के शो के कारण हुई परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने इस शो को शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को डीसी निशांत यादव ने कंपनी और अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें कंपनी वालों को इस बात के लिए मना लिया गया है कि वह सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में शो करेंगे।
सेक्टर-25 में होगा शो
मालूम हो कि शहर वासियों ने भी प्रशासन से शो को सेक्टर 25 में शिफ्ट करने की मांग की थी। डीसी निशांत यादव का कहना है कि शो सेक्टर- 25 में शिफ्ट कर दिया गया है। कंपनी वाले रिवाइज बुकिंग का एजेंडा प्रशासन को दे रहे हैं।
ज्ञात हो कि कंपनी की ओर से ढिल्लो के शो के लिए सेक्टर- 34 का प्रदर्शनी ग्राउंड बुक करवा लिया गया था जिसकी पेमेंट भी 10 दिन की प्रशासन को जमा करवा दी गई थी। लेकिन अब सेक्टर-25 के रैली ग्राउंड में 21 दिसंबर को शो होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें- एक हिट गाना और बदल गई AP Dhillon की जिंदगी, पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को दिलाई विश्व में अलग पहचान
सेक्टर-25 में नहीं होगी कोई परेशानी
प्रशासन के अनुसार सेक्टर 25 रैली ग्राउंड में शो होने से ना तो जाम की दिक्कत आएगी और ना ही शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 14 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ के शो की रिपोर्ट भी प्रशासन तैयार कर रहा है जो कि पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में 18 दिसंबर को पेश की जाएगी।
गायक एपी ढिल्लों के शो को लेकर प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की जाएगी। बाल सरंक्षण आयोग भी अलग से एडवाइजारी जारी करके कुछ शर्तें लगाएगी। इस शो के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो गई।
मालूम हो कि सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में राजनीतिक दल भी अपनी कोई जनसभा करने के लिए तैयार नहीं होता है। लेकिन अब शो हो रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।