कर्जमाफी की घोषणा जल्द, पर दबाव की राजनीति के आगे नहीं झुकूंगा : कैप्टन
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में किसानों के कर्ज की माफी की घोषणा जल्द की जाएगी, सरकार किसी दबाव में नहीं आएगी। उन्होंने विधानसभा में हंगामे की निंदा की।
जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों की ऋण माफी को लेकर अकाली दल और आदमी पार्टी के रवैये पर हमला किया है। उन्होंने अकाली दल द्वारा विधानसभा में हंगामा किया जाने पर उन्होंने कड़ा रवैया अपनाया। मुख्यमंत्री ने अकाली दल और आप से दो टूक कहा, 'अगर आप सोच रहे हैं कि मैं परेशान हो जाऊंगा या दबाव में आ जाऊंगा, तो ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला।' इसके साथ ही उन्होंने एलान किया कि किसानों की कर्ज माफी का एलान शीघ्र होगा।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कर्ज माफी और कुर्की खत्म करना कांग्रेस का एजेंडा है। बजट में इसका प्रावधान भी देखने को मिलेगा। विधानसभा में नारेबाजी से दुखी हो कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'विपक्ष जिस प्रकार से व्यवहार कर रहा है, उससे मुझे लीडर ऑफ हाउस होने में शर्म आ रही है।'
यह भी पढ़ें: सास, ससुर और पति ने महिला पर एेसा ढ़ाया कहर कि जान कर कांप जाएंगे आप
उन्होंने कहा कि 10 साल अकालियों ने राज किया। इस दौरान सात हजार किसानों ने आत्महत्या की। तब उन्हें किसानों की याद नहीं आई। चूंकि अकालियों को पता है कि सरकार बजट में इस बात का प्रावधान करने जा रही है। अत: वह इस बात का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे है।'
यह भी पढ़ें: 21 युवकों की हत्या मामले में कैप्टन के खिलाफ मानवाधिकार आयोग पहुंची DSGPC
कैप्टन यहीं नहीं रुके। उन्होंने अकाली दल को धमकी तक दे डाली। उन्होंने कहा 'मेरे हाथ में दस पेज की लिस्ट है, जिसमें सभी लोगों के नाम हैं, जिन्होंने रेत-बजरी के ठेके लिए हुए हैं।' कैप्टन की इस तकरीर का अकाली दल पर भी तुरंत असर हुआ और वह नारेबाजी खत्म कर अपनी-अपनी सीटों पर लौट गए।
इससे पूर्व कैप्टन ने कहा कि सियासी जीवन में ऐसा आलम कभी भी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि विरोधी पक्ष के विधायकों ने सदन में स्पीकर की कुर्सी की तरफ कागज़ों के बंडल फेंक कर पद की गरिमा को चोट पहुंचाई है। अकालियों को सदन में आकर बहस करने की चुनौती देते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि विरोधी पक्ष अच्छी तरह जानता है कि सरकार द्वारा कुर्की समाप्त संबंधी बिल सदन में लाया जा रहा है। इसका लाभ उठाने के लिये हुल्लड़बाजी कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।