Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग बने पंजाब कांग्रेस के प्रधान, प्रताप सिंह बाजवा होंगे विधायक दल के नेता

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 10 Apr 2022 09:34 AM (IST)

    अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को पंजाब कांग्रेस का अध्‍यक्ष बनाया गया है। इस तरह कांग्रेस ने पंजाब में नई पीढ़ी को पार्टी की कमान साैंंपने का फैसला कर लिया है। प्रताप सिंह बाजवा कांग्रेस विधायक दल के नेता होंगे।

    Hero Image
    अमरिंदर सिंह राजा वड़िंगऔर प्रताप सिंह बाजवा। (फाइल फोटो)

    चंडीगढ़, [इन्‍दप्रीत सिंह]। कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा में मिली हार के बाद पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए युवा हाथ को कमान सौंप दी है । गिद्दड़बाहा से पार्टी के विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को जहां पार्टी का प्रधान बनाया गया है। इसके साथ ही अनुभव को भी वरीयता देते हुए विधानसभा में पार्टी के नेता प्रताप सिंह बाजवा होंगे। बाजवा इस समय विधानसभा में सबसे सीनियर विधायक हैं। वह  चार बार विधानसभा के सदस्य रहने के साथ-साथ दो बार लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। भारत  भूषण आशु को पंजाब कांग्रेस का कार्यकारी अध्‍यक्ष बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     भारत भूषण आशु होंगे पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान    

    कांग्रेस के इस कदम से माझा ब्रिगेड को झटका लगा है। माझा ब्रिगेड के सुखजिंदर सिंह रंधावा ,तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा और सुखविंदर सिंह सरकारिया विपक्ष के नेता और पार्टी के प्रधान की दौड़ में शामिल थे,  लेकिन पार्टी ने प्रदेश की कमान मालवा हल्के देकर स्थिति साफ कर दी है कि आने वाले समय में तेज तर्रार नेता के हाथ में कमान देकर पार्टी फिर से बाउंस बैक करना चाहती है।

    अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग जो अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के भी प्रधान रह चुके हैं। वह पिछले तीन बार से लगातार गिद्दड़बाहा हल्के से चुनाव जीत रहे हैं। हालांकि वह इस बार पार्टी के सीनियर नेता और वित्त मंत्री मनप्रीत बादल पर आरोप लगाते रहे कि वह उनकी हल्के में मुखालफत कर रहे हैं।

    मनप्रीत बादल 65000 के भारी मतों से बठिंडा से चुनाव हार गए, वहीं गिद्दड़बाहा से तमाम विरोध के बावजूद वड़िंग अपनी सीट को बचाने में कामयाब रहे हैं । विधानसभा में भी वह जिस तरह से तेज तरार नेता के रूप में उभरे हैं उससे लग रहा है कि सीटें कम होने के बावजूद कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी को कड़ी चुनौती देने वाली है।

    यह भी पढ़ें: पंजाब प्रधान व नेता प्रतिपक्ष पर फैसला इसी सप्ताह कर सकती है कांग्रेस, पढ़ें कौन-कौन नेता हैं दौड़ में

    पार्टी ने लुधियाना से भारत भूषण आशू को कार्यकारी प्रधान बना कर हिंदू वर्ग को भी अपने साथ रखने के संकेत दिए हैं । हालांकि भारत भूषण आशू हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में अपनी सीट को नहीं बचा सके लेकिन वह भी तेज तर्रार नेताओं में से गिने जाते हैं।

    उनकी जहां लुधियाना में पार्टी में काफी पकड़ है, वही हिंदू वर्ग में भी उनकी अच्छी पहचान है । वह राहुल गांधी के भी करीबी माने जाते हैं। पिछली बार जब नवजोत सिद्धू को पार्टी की कमान सौंपी गई थी तब उनके साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष भी लगाए गए थे लेकिन वह फार्मूला कामयाब नहीं हुआ जिस कारण इस बार पार्टी ने अपनी वह गलती नहीं दोहराई।

    यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस ने दिया बड़ा झटका, माझा ब्रिगेड को भी किया किनारा

    दूसरी ओर, प्रताप सिंह बाजवा को विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विधानसभा में हाल ही में जो सत्र हुए हैं उनमें प्रताप सिंह बाजवा ने जिस तरह से अपनी भूमिका निभाई है और अपने अनुभव का इस्तेमाल किया है उसे देखते हुए पार्टी ने उन्हें विपक्ष का नेता बना दिया है। इसके साथ ही डाा. राजकुमार चब्बेवाल को विधायक दल का  उपनेता बनाने का फैसला किया है। इस तरह कांग्रस ने अनुसूचित वर्ग को भी प्रतिनिधित्व दिया है।

    यह भी पढ़ें: जानिए काैन है राजा वड़िंग, जिन्हें कांग्रेस ने बनाया पंजाब का प्रधान, बादल परिवार की बसें जब्त करने के बाद चर्चा में आए