Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमाओं की सुरक्षा करने में विफल साबित हो रही केंद्र सरकार: कैप्टन अमरिंदर

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 13 Feb 2017 04:45 PM (IST)

    पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि कश्मीर में मुठभेड़ व आतंकवाद पर रोक लगाने में नोटबंदी की नाकामी को दर्शाती है।

    सीमाओं की सुरक्षा करने में विफल साबित हो रही केंद्र सरकार: कैप्टन अमरिंदर

    जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार होने वाली आतंकवादी घुसपैठ को लेकर निशाना साधा। कहा कि केंद्र सरकार देश की सीमाओं को सुरक्षित करने मेें नाकाम साबित हो रही है, जबकि सरकार सर्जिकल स्ट्राइक व नोटबंदी के बाद घुसपैठ में कमी का दावा कर रही है। कैप्टन ने कहा कि अत्याधिक प्रचार करने के बावजूद स्पष्ट तौर पर नोटबंदी के कदम से न ही पाकिस्तान से भारत में होने वाली आतंकवादियों की घुसपैठ में कमी आई और न जाली नोटों के प्रसार में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां जारी बयान में कैप्टन ने कहा कि रविवार को कश्मीर में हुई मुठभेड़ व पाकिस्तान से बंग्लादेश के जरिए भारत में 2000 रुपये के जाली नोटों को भेजा जाना यह साबित करने के लिए काफी है कि नोटबंदी का अनियोजित कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावे के विपरीत आतंकवाद पर लगाम लगाने में कोई मदद नहीं कर रहा है। कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि बार-बार होने वाले आतंकवादी हमलों के मद्देनजर देश व इसके लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मजबूत एवं सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है।

    यह भी पढ़ें: पंजाब चुनाव: आइ कार्ड के साथ स्ट्रांग रूम के पास बैठेंगे पार्टियों के प्रतिनिधि

    कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि ऐलान के बाद से तीन महीनों से अधिक समय से लगातार आम लोगों के लिए कठिन समस्याएं पैदा कर रही नोटबंदी आतंकवाद जैसी गंभीर समस्या का हल निकालने में असफल रही है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी पक्के तौर पर आतंकवाद व काले धन का खात्मा करने संबंधी तय उद्देश्यों की पूर्ति करने में पूरी तरह से असफल रही है।

    यह भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद बागियों पर एक्शन के मूड में शिअद