Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब सर्वदलीय बैठक में उठा सुखबीर बादल पर जलालाबाद में हमले का मामला, कैप्टन बोले जांच कराएंगे

    By Sunil kumar jhaEdited By:
    Updated: Tue, 02 Feb 2021 02:31 PM (IST)

    पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में जलालाबाद में शिअद अध्‍यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले का मामला उठा। बैठक में इस पर माहौल गर्मा गया। इसके बाद सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने इसकी जांच कराने की घोषणा की।

    Hero Image
    पंजाब में किसानों के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक का नजारा।

    चंडीगढ़, जेएनएन। यहां केंद्रीय कृषि कानूनों और किसान आंदोलन के मुद्दे पर पंजाब के मुुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह द्वारा बुलाई गई सर्व दलीय बैठक में शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल पर हमले का मामला उठा। जलालाबाद में हुए इस हमले से बैठक में माहौल गर्मा गया। इसके बाद मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सरकार पूरे मामले की जांच कराएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले बैठक मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की अध्‍यक्षता में शुरू हुई। बैठक कांग्रेस के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़, पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह सहकारिता मंत्री सुखजिंदर रंधावा, शिअद और आम आदमी पार्टी के नेता मौजूद हैं। बैठक में पंजाब भाजपा के नेता शामिल नहीं हुए हैं।

    बैठक चल रही थी तो इसी दौरान जलालाबाद में शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल पर हमले की खबर आई। इस मामले को बैठक में शामिल हो रहे शिअद नेताओं ने उठाया और इस पर रोष जताया। माहौल गर्माने के बाद कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार पूरे मामले की जांच कराएगी।

    पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने यह बैठक बुलाई है। इसमें केंद्रीय कृषि कानूनों, इसके विरोध में किसानों के आंदोलन और गणतंत्र‍ दिवस के दिन दिल्‍ली में ट्रैक्‍टर परेड के दौरान हुई घटनाओं से पैदा हालात के बारे में विचार-विमर्श हो रहा है। बैठक में इस बारे में पंजाब के सियासी दलों की साझा रणनीति तैयार करने पर विचार-विमर्श हो रहा है।

    बैठक में मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने किसान आंदोलन, कृषि कानूनों और गणतंत्र दिवस के दिन की दिल्‍ली में हुई घटनाओं के बाद पंजाब सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी है। उन्‍होंने बताया कि दिल्‍ली में गिरफ्तार किए गए पंजाब के किसानों का केस राज्‍य सरकार लड़ेगी। इसके लिए 40 वकीलों की टीम भी बना दी गई है।

    बैठक में कांग्रेस के नेताओं के साथ-साथ शिरोमणि अकाली दल (SAD) , आम आदमी पार्टी (AAP) सहित अन्‍य दलों के नेता भाग ले रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस, शिअद और आप के नेता किसान आंदोलन का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। दूसरी ओर पंजाब भाजपा के नेता इस बैठक में नहीं पहुंचे। भाजपा के नेता पूरे मामले पर अलग से मीडिया से रूबरू होकर पार्टी की राय रखेंगे।

    यह भी पढ़ें: Video: पंजाब के जलालाबाद में सुखबीर बादल के काफिले पर हमला, गाड़ी तोड़ी, फायरिंग से मची भगदड़, कई घायल

    यह भी पढ़ें: सुखबीर से पहले पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा और सांसद बिट्टू पर भी हो चुका है हमला

    हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें