Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में हाई अलर्ट, दिन में बजे सायरन; लोगों से घरों में रहने की अपील

    Updated: Fri, 09 May 2025 11:13 AM (IST)

    भारत-पाकिस्तान तनाव (India-Pakistan Conflict) के बीच चंडीगढ़ में हाई अलर्ट है। सुरक्षा कारणों से सायरन बजाए जा रहे हैं और लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की गई है। चंडीगढ़ प्रशासन ने नागरिकों से बालकनी और छत पर न जाने को कहा है। इसके अलावा अफवाहों से बचने और आधिकारिक जानकारी पर ध्यान देने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    चंडीगढ़ में हाई अलर्ट है। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। भारत-पाकिस्तान तनाव (India-Pakistan Conflict) के बीच चंडीगढ़ में हाई अलर्ट जारी है। जिसके बाद सुरक्षा कारणों से सायरन बजाए जा रहे हैं।

    इतना ही नहीं, लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील भी की गई है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और स्थिति पर नजर बनाई हुई हैं।

    लोगों से की गई बालकनी और छत पर नहीं जाने की अपील

    चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार, सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे तुरंत अपने घरों के भीतर रहें और बालकनी या छत पर न जाएं। स्थिति पर नजर रखी जा रही है और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- अमृतसर में हाई अलर्ट, लोगों से घरों में रहने की अपील; खिड़की-दरवाजों से भी दूरी बनाए रखने को कहा गया

    डिप्टी कमिश्नर ने जारी की चेतावनी

    डिप्टी कमिश्नर, चंडीगढ़ द्वारा चेतावनी जारी की गई है और कहा गया है कि कृपया अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें।

    बता दें कि चंडीगढ़ में हाई अलर्ट जारी होने के बाद मोहाली प्रशासन ने सीमावर्ती सेक्टरों के निवासियों को सतर्क रहने और एहतियात बरतने की सलाह दी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घरों के अंदर रहें और खिड़कियों व कांच की दीवारों से दूर रहें।

    यह भी पढ़ें- भारतीय सेना ने जालंधर में ड्रोन हमले को किया नाकाम, अमृतसर के गोल्डन टेंपल समेत कई शहरों में ब्लैक आउट