Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सेना ने जालंधर में ड्रोन हमले को किया नाकाम, अमृतसर के गोल्डन टेंपल समेत कई शहरों में ब्लैक आउट

    Updated: Fri, 09 May 2025 12:21 AM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने पंजाब के जालंधर और पठानकोट में हमला किया है। जालंधर चंडीगढ़ और पठानकोट में ब्लैकआउट किया गया है। जालंधर के सूरानस्सी इलाके में एक ड्रोन मार गिराया गया है। रात करीब नौ बजे धमाकों की आवाज सुनी गई। तरनतारन में भी ब्लैक आउट के आदेश जारी किए गए हैं जिसके चलते बिजली सेवा ठप हो गई है।

    Hero Image
    पाकिस्तान ने पंजाब में किया हमला, कई इलाकों में ब्लैक आउट।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में वीरवार रात करीब नौ बजे पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमला किया गया। सेना ने ड्रोन हमले को नाकाम कर दिया। एक ड्रोन शहर से सटे सूरानस्सी इलाके के गांव मंड के खेतों में गिरा है। हमला दो बार किया गया। कई बार धमाकों की आवाज सुनाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल किसी के हताहत होने या किसी नुकसान की सूचना नहीं है। पुलिस मौके पहुंच गई है। पूरे इलाके को सील कर दिया है। मकसूंदा से आगे आने का रास्ता बंद कर दिया है।

    सूरानस्सी जिस इलाके में यह ड्रोन हमला किया गया, वहां पर सेना का आयुद्ध भंडार है। यह बहुत संवेदनशील इलाका है। रात करीब 9:10 बजे शहर में सायरन बजने लगा।

    इस दौरान सेना ने ड्रोन हमले को इंटरसेप्ट कर लिया और उसे हवा में ही मार गिराया। यह ड्रोन सूरानस्सी से आगे मंड गांव के खेतों में जा गिरा।

    इसके करीब 40 मिनट के बाद एक बार फिर सायरन बजने लगा। एक बार फिर उसी इलाके में ड्रोन इंटरसेप्ट किया गया। चार से पांच बार एंटी एयरक्राफ्ट गन से फायर किए गए और हमले को नाकाम कर दिया गया।

    जालंधर में हमले की कोशिश

    हालांकि इस दौरान कितने ड्रोन मार गिराए हैं इनकी अधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बस्ती इब्राहिम खान की रहने वाले दीपक ने बताया कि वह रात करीब नौ बजे घर के पास खेतों में खड़ा था।

    इस बीच उन्हें आसमान में गोलियां की तरह निकलती हुई चीजें नजर आईं। इसके बाद धमाके की आवाज आई। धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों के छिप गए।

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार रात करीब डेढ़ बजे भी पाकिस्तान ने जालंधर में हमले की कोशिश की थी। उस मिसाइल को भी सेना ने इंटरसेप्ट कर मार गिराया था। उसके कुछ हिस्से होशियारपुर जिले से दसूहा कस्बे के गांव में मिले थे।

    सीसीटीवी कैमरे पुलिस ने तोड़े

    रात नौ बजे जालंधर कैंट में भी ब्लैकआउट कर दिया गया। इस दौरान कुछ जगह दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइट काफी तेज चमक रही थी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने इन कैमरों को तोड़ दिया।

    आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन के पास संदिग्ध पकड़ा

    आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन की बाहरी दीवार के पास वीरवार को एक संदिग्ध पकड़ा गया है। एयरफोर्स अधिकारियों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

    जानकारी के अनुसार, थाना आदमपुर की पुलिस उसे थाने ले आई है। वह खुद को कभी उत्तर प्रदेश तो कभी गुजरात का रहने वाला बता रहा है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

    इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ फर्जी वीडियो

    रात नौ बजे सायरन बजने के बाद जब ड्रोन हमले को सेना ने नाकाम कर दिया तो इसके साथ ही इंटरनेट मीडिया फर्जी वीडियो भी वायरल होने लगे। कोई जालंधर का वीडियो शेयर कर उसे जालंधर हाइट्स में हमले के बाद लगी आग बताने लगा।

    पठानकोट रोड पर बुधवार रात को एक कार में लगी आग का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगा था। दावा किया गया कि इस कार पर मिसाइल गिरी और आग लग गई।

    comedy show banner
    comedy show banner