Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में हलचल के बीच पंजाब पर क्या हुआ फैसला? केजरीवाल के साथ मीटिंग के बाद CM मान ने बताया

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 01:24 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Election Result) में हार के बाद आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली में पंजाब के विधायकों की आज मीटिंग बुलाई थी। इस बैठक के चलते सोमवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग को भी स्थगित कर दिया गया था। केजरीवाल के साथ मीटिंग के बाद सीएम मान ने कहा कि हम ऐसा पंजाब मॉडल बनाएंगे जिसे पूरा देश देखेगा।

    Hero Image
    आज दिल्ली में पंजाब के आप विधायकों के साथ केजरीवाल की मीटिंग हुई है। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में हार के बाद से आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पंजाब के विधायकों की आज मीटिंग बुलाई थी।

    दिल्ली में आम आदमी पार्टी पंजाब के विधायकों की बैठक के चलते सोमवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग को भी स्थगित कर दिया गया था।

    मीटिंग के बाद क्या बोले सीएम मान?

    आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल के साथ मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की पूरी कैबिनेट और हमारे सभी विधायकों की कपूरथला हाउस में हमारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ मीटिंग हुई। आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने दिल्ली चुनाव के दौरान कड़ी मेहनत की थी, इसके लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पंजाब के नेताओं को धन्यवाद दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- AAP में फूट का दावा: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी की चेतावनी, 'पंजाब में राजनीतिक उथल-पुथल से देश की सुरक्षा को खतरा'

    पंजाब में हमारी सरकार लोगों के हित में बहुत सारे काम कर रही है। चाहे वह बिजली के क्षेत्र में हो, शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हो। हमें इन कार्यों को और गति देनी है। सीएम मान ने कहा कि हम ऐसा पंजाब मॉडल बनाएंगे, जिसे पूरा देश देखेगा।

    दिल्ली में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के तरफ से बुलाई गई बैठक में शामिल होने के लिए पंजाब के विधायक 'कपूरथला हाउस' में पहुंचे थे। बैठक में आप सुप्रीमो के साथ दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।

    बैठक को लेकर क्या बोले अमन अरोड़ा?

    पंजाब प्रदेश आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल बार-बार पंजाब के विधायकों, मंत्री और पदाधिकारियों को फोन करते हैं। पंजाब के विधायकों ने दिल्ली में बहुत मेहनत की और शायद यही कारण है कि वह उनसे मिलना चाहते हैं।

    बता दें कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटें जीतीं। AAP को भारी झटका लगा, उसे केवल 22 सीटें हासिल हुईं। साल 2020 के चुनावों में आम आदमी पार्टी को 62 सीटें हासिल हुई थी। हालांकि, ऐतिहासिक जनादेश के साथ बीजेपी 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता में वापसी कर रही है।

    कितनी भी बैठकें कर लें, कोई फर्क नहीं पड़ेगा: गुरजीत औजला

    पंजाब के विधायकों और मंत्रियों की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात पर कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला का कहना है कि यह उनकी पार्टी है, उन्हें बैठक करनी चाहिए, लेकिन अगर वह हार के तुरंत बाद बैठक कर रहे हैं, तो इसका अलग मतलब है। वह दिल्ली हार चुके हैं, इसलिए उन्हें दिल्ली के नेताओं को बुलाकर मंथन करना चाहिए, लेकिन पंजाब के विधायकों को बुलाया गया है।

    उनके दोनों मॉडल पंजाब और दिल्ली फेल हो गए हैं। अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं या कुछ बदलाव चाहते हैं। पंजाब की जनता उनसे तंग आ चुकी है, चाहे वह कितनी भी बैठकें कर लें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

    यह भी पढ़ें- 'खुद की पार्टी के MLA उनके संपर्क में नहीं...', कांग्रेस ने किया टूट का दावा तो बाजवा पर बरसे AAP नेता