Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के लोगों को बड़ी राहत, सड़कों पर दौड़ेंगी 500 नई बसें; परिवहन मंत्री ने खरीद को दी मंजूरी

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 08:56 PM (IST)

    पंजाब परिवहन विभाग 500 नई बसों को सड़कों पर उतारने की तैयारी में है। पीआरटीसी 200 बसें खरीदेगा 150 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चलाई जाएंगी और पनबस 150 ...और पढ़ें

    Hero Image
    Punjab News: सड़कों पर दौड़ेंगी 500 नई बसें। (फाइल फोटो)

    कैलाश नाथ, चंडीगढ़। परिवहन मंत्री की ओर से नई बसें खरीदने की मंजूरी देने के बाद विभाग 500 नई बसों को सड़कों पर उतारने की तैयारी में जुट गया है। इसके तहत पीआरटीसी 200 नई बसें खरीदेगा, जबकि 150 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चलाई जाएंगी। इसी तरह पनबस 150 बसों को ऋण लेकर खरीदेगी। दूसरी तरफ पंजाब रोडवेज, पनबस-पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्कर यूनियन किलोमीटर स्कीम के तहत बस उतारने का विरोध कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार पीआरटीसी में 200 बसों को खरीदने के लिए टेंडर निकालने की तैयारी चल रही है। इसके तहत पीआरटीसी अपने फंड से 200 बसें खरीदेगी और 150 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चलाई जानी हैं। वहीं, पनबस ऋण लेकर 150 बसें खरीदेगी।

    हालांकि, उसके प्रस्ताव को विभाग से अभी मंजूरी नहीं मिली है। पीआरटीसी और पनबस में नई बसों को डालने की मांग लंबे समय उठ रही थी। इसका कारण 2021 के बाद बसें नहीं खरीदाना है, जबकि 400 बसें कंडम हो चुकी हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार में पहली बार बसों को खरीदने का फैसला लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला के नए सॉन्ग 'Lock' ने यू-ट्यूब पर मचाया धमाल, 24 घंटे में 90 लाख व्यूज पार; ट्रेंड में पहुंचा नंबर वन

    2021 में 841 बसों को किया था शामिल

    बता दें कि 2021 में ट्रांसपोर्ट मंत्री रहते हुए अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के कार्यकाल के दौरान 841 बसों को ट्रांसपोर्ट विभाग में शामिल किया गया था। इस दौरान खासा विवाद भी हुआ था। चूंकि इन बसों की बॉडी लगाने का काम जयपुर की कंपनी को दिया गया था।

    आम आदमी पार्टी की सरकार ने बॉडी लगाने के मामले में घपले की बात कही थी। मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार इस मुद्दे को उठाते भी रहे हैं। राजा वड़िंग पर आरोप था कि उन्हें महंगे दामों पर जयपुर से बॉडी लगवाई। एक बॉडी 26 लाख रुपये के करीब लगी थी।

    बस बॉडी विवाद के कारण भी विभाग लंबे समय से नई बसों को डालने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। आखिरकार ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर की स्वीकृति मिलने के बाद अब ट्रांसपोर्ट विभाग ने 500 बसों को डालने की तैयारी शुरू कर दी है। इतनी सारी बसें चलने से पंजाब के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। 

    यह भी पढ़ें- राजिंदरा अस्पताल में सर्जरी के वक्त कई बार कटी लाइट, वेंटीलेटर बंद; दर्द साझा कर डॉक्टरों बोले- जिम्मेदार कौन?