राजिंदरा अस्पताल में सर्जरी के वक्त कई बार कटी लाइट, वेंटीलेटर बंद; दर्द साझा कर डॉक्टरों बोले- जिम्मेदार कौन?
पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में बिजली गुल होने से मरीजों और डॉक्टरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सर्जरी के दौरान बिजली चली जाने से वेंटिलेटर भी बंद हो गया। डॉक्टर ने वीडियो वायरल कर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हालांकि इस दौरान मरीजों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। डॉक्टरों ने कहा कि इसका जिम्मेदार कौन होगा।

जागरण संवाददाता, पटियाला। राजिंदरा अस्पताल में फिर बिजली गुल हो गई। जिससे मरीजों समेत डॉक्टरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजल कट होने से मेन एमरजेंसी की लाइट बंद हो गई। लाइट जाने के समय पेशेंट की सर्जरी हो रही थी, सर्जरी कर रहे डॉक्टर ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल कर कहा कि सर्जरी के दौरान कई बार लाइट गुल हुई, जिसके चलते वेंटीलेटर भी बंद हो गया।
डॉक्टर ने सवाल किया कि अगर इस दौरान मरीज को कुछ हो जाता है तो क्या डॉक्टर जिम्मेदार होंगे या फिर जो यहां जिम्मेदार है, वह होगा। इस दौरान मरीज जहां ऑपरेशन बेड पर पड़ा दिखाया, वहीं बाकी मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहे।
इलेक्ट्रिकल विंग ने नहीं की कोई कार्रवाई
मेडिकल स्टाफ की शिकायत है कि लाइट गुल होने की जानकारी जब अस्पताल के इलेक्ट्रिकल विंग को दो तो जवाब में कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरी के चलते वीडियो वायरल करनी पड़ी। उधर, अस्पताल के इलेक्ट्रिकल विंग के एसडीओ ने कहा कि अस्पताल को पावर सप्लाई वाले ग्रिड में फॉल्ट हो जाने से बिजली बंद हुई, सात से आठ मिनट में पावर सप्लाई बहाल कर दी गई।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
वीडियो वायरल पर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह
इस घटना पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह ने कहा कि डॉक्टरों को मरीजों की देखभाल करनी चाहिए। लेकिन यहां डॉक्टर लाइट सबकुछ छोड़कर वीडियो बनाने लगे। मेडिकल स्टाफ को हर समय मरीज की देखभाल पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि लोकल फॉल्ट के कारण कुछ देर के लिए बिजली गुल हो गई थी। यूपीएस और जनरेटर बैकअप ने काम करना शुरू कर दिया। बिना किसी समस्या के सर्जरी संपन्न हुई। मरीज ठीक हो रहा है। लेकिन एक जूनियर डॉक्टर ने घबराकर वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
परनीत कौर ने आप सरकार पर साधा निशाना
वहीं, इस घटना पर पटियाला से बीजेपी नेता और पूर्व सांसद परनीत कौर ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान और स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह इन दिनों दिल्ली चुनाव को लेकर अधिक व्यस्त और चिंतित हैं। पंजाब की जरूरतों से पूरी तरह बेखबर है।
राजिंदरा अस्पताल पंजाब का सबसे प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थान है, लेकिन आम आदमी पार्टी के शासन में इसकी ये हालत है।
पंजाब छोड़ दिल्ली चले गए केजरीवाल के मंत्री - बिट्टू
बीजेपी नेता रवनीत बिट्टू ने कहा कि राजिंदरा अस्पताल के एक सर्जन को कैमरे पर आकर डिस्क्लेमर जारी करना पड़ा कि बिजली की खराबी के कारण ओटी में सर्जरी के दौरान मरीज की जान जा सकती है। मुख्यमंत्री और उनके मंत्री अपने तानाशाह केजरीवाल को खुश करने के लिए पंजाब छोड़कर दिल्ली चले गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।