Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धू मूसेवाला के नए सॉन्ग 'Lock' ने यू-ट्यूब पर मचाया धमाल, 24 घंटे में 90 लाख व्यूज पार; ट्रेंड में पहुंचा नंबर वन

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 04:07 PM (IST)

    Sidhu Moosewala New Song पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का नया गाना लॉक रिलीज हो गया है। उनके निधन के बाद यह उनका आठवां गाना है। इस गाने को सिद्धू मूसेवाला के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने को खूब पसंद किया जा रहा है और यह यूट्यूब म्यूजिक में नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है और अब तक 90 लाख व्यूज पार हो चुके हैं।

    Hero Image
    सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 23 जनवरी को हुआ रिलीज (सोशल मीडिया फोटो)

    डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। Siddu Moosewala New Song Lock: पंजाब के मशहूर गायक दिवंगत सिद्धू मूसेवाला का यू-ट्यूब पर नया सॉन्ग रिलीज हुआ है। नया गाना 'लॉक' सिद्धू मूसेवाला के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने के जारी होने से फैंस को सिद्धू की मौजूदगी का एक बार फिर से एहसास हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 जनवरी को रिलीज हुए इस सॉन्ग (Siddu Moosewala New Song Lock) ने खबर लिखे जाने तक 90 लाख से ज्यादा व्यूज बतौर लिए हैं। वहीं, गाने पर 10 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और 2 लाख 40 हजार कॉमेंट्स आये हैं। इन कॉमेंट्स में सिद्धू के प्रति फैंस की भावनाएं झलक रही हैं। इस समय यू-ट्यूब म्यूजिक में यह गाना नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है।

    सॉन्ग में सिद्धू पिता बलकौर सिंह भी नजर आए

    तीन मिनट के इस ट्रैक को म्यूजिक द किड ने दिया है। वहीं वीडियो नवकरण बराड़ द्वारा तैयार किया गया है। गाने के लिरिक्स, सिंगर और कम्पोजर का क्रेडिट सिद्धू मूसेवाला को दिया गया है। सॉन्ग के फुटेज में सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह फीचर में नजर आ रहे हैं।

    सिद्धू की मौत के बाद उनका पहला गाना एसवाईएल था। जिसके बाद से अब तक उनके 8 गाने आ चुके हैं। हालांकि, एसवाईएल को  विवादास्पद रुख के कारण लाखों व्यूज और लाइक मिलने के बाद यूट्यूब से हटा दिया गया था।

    यह भी पढ़ें- Sidhu Moosewala New Song: मौत से पहले कई गाने रिकार्ड कर गए थे मूसेवाला, नए गानों को खूब पसंद कर रहे युवा

    ट्रैक में, सिद्धू ने सतलुज-यमुना लिंक नहर (SYL Song Siddu Moosewala) के पानी के बंटवारे को शो किया था। उसी साल जारी उनका दूसरा सॉन्ग- 'वार' था, यह गाना महाराजा रणजीत सिंह के शासनकाल के दौरान खालसा फौज के कमांडर-इन-चीफ हरि सिंह नलवा की बहादुरी पर आधारित था।

    साल 2022 में हुई थी हत्या

    लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Siddu Moosewala Murder) की 29 मई, साल 2022 में पंजाब के मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस दौरान उनकी गाड़ी को घेरकर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं। ये शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उनके शरीर पर 24 गोलियां लगी थीं। शूटरों ने करीब एक मिनट तक अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं।

    यह भी पढ़ें- Sidhu Moosewala Top Songs: सिद्धू मूसेवाला के वो पांच गाने जिन्होंने उन्हें बना दिया सुपरस्‍टार, So High, Just Listen और भी....