Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बठिंडा-चंडीगढ़ हाईवे पर भीषण हादसा, गलत साइड से आई गाड़ी ने कार को मारी टक्कर; 5 घायल

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 04:09 PM (IST)

    बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को हुई भारी बारिश के कारण एक भीषण दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। एक तेज रफ्तार इको कार ने दूसरी तरफ से आ रही ऑल्टो कार को टक्कर मार दी जिससे ऑल्टो कार पुल की ग्रिल से जा टकराई। ऑल्टो कार चालक योगराज सिंह की हालत गंभीर है जबकि इको कार में सवार चार लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    बठिंडा-चंडीगढ हाईवे पर दो गाड़ियों के बीच टक्कर।

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। सोमवार को रुक-रुक कर हो रही वर्षा की वजह से बठिंडा चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर पानी जमा हो गया। जिस कारण बठिंडा से भुच्चो मंडी की तरफ जा रही तेज रफ्तार एक कार ने दूसरी साइड से बठिंडा की तरफ आ रही एक ऑल्टो कार से जा टकराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में 5 लोग घायल

    जिससे ऑल्टो कार पुल पर लगी ग्रिल से जा टकराई और इको कार सड़क के बीचो-बीच रुक गई। इस हादसे में ऑल्टो सवार योगराज सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि इको कार सवार चार लोगों को भी जख्मी हालत में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

    वहीं, मौके पर पहुंची एसएसएफ की टीम ने दोनों कारों को साइड किया और रास्ता खोला। मौके पर एकत्र लोगों ने बताया कि यूपी नंबर वाली ऑल्टो कार सवार योगराज सिंह जो उक्त नेशनल हाईवे पर भुच्चों से बठिंडा की तरफ अपनी साइड आ रहा था।

    यह भी पढ़ें- गुरदासपुर पुलिस चौकी पर हमला करने वाले आतंकी ढेर, क्या है पीलीभीत से कनेक्शन; जानें पूरा काला चिठ्ठा

    ऑल्टो कार पुल में गिरने से बाल-बाल बचा

    इस दौरान बठिंडा से भुच्चों जा रही इको कार दूसरी साइड से फुटपाथ पार करके आई और ऑल्टो कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिस कारण ऑल्टो कार पुल पर लगी ग्रिल के साथ जा टकराई। लोगों ने बताया कि अगर ग्रिल ना लगी होती, तो शायद ऑल्टो कार पुल के नीचे जा गिरती। जिस कारण जानी नुकसान हो सकता था।

    लोगों ने बताया कि ऑल्टो कार सवार की पहचान योगराज सिंह के तौर पर हुई, जो भुच्चो से बठिंडा जा रहा था। उन्होंने बताया कि इको कार सवार चार लोगों को भी चोटें आई है। लोगों ने बताया कि पांचों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

    नजदीकी अस्पताल में चल रहा है इलाज

    वहीं, मौके पर पहुंचे एसएसएफ टीम के सदस्य चरणजीत सिंह ने बताया कि उक्त हादसे में घायल हुए ऑल्टो सवार योगराज सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि इको कार सवार चार लोगों का नजदीकी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

    उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन मौके पर लोगों ने पुलिस को बताया कि इको कार ने ही ऑल्टो को दूसरी तरफ जाकर टक्कर मारी है। इको कार सवार लोगों की अभी पहचान नहीं हुई है।

    यह भी पढ़ें- Pilibhit Encounter: आतंकी गुरविंदर सिंह पर दर्ज थे कई मामले, माता-पिता ने लिया था गोद; पढ़ें पूरी क्राइम कुंडली