Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, ड्रग्स मामले में होगी पूछताछ; मोहाली एयरपोर्ट से हुआ रवाना

    सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया है। पता चला है कि उनसे बठिंडा और गुजरात पुलिस की भारी सुरक्षा में बठिंडा से चंडीगढ़ लाया गया है जहां से उसे फ्लाइट से गुजरात ले जाया जाएगा। बठिंडा जेल और पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि लॉरेंस को गुजरात पुलिस को सौंप दिया गया है।

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Thu, 24 Aug 2023 05:04 PM (IST)
    Hero Image
    ड्रग्स मामले में लॉरेंस बिश्नोई को ले गई गुजरात पुलिस, फाइल फोटो

    बठिंडा, जागरण संवाददाता। जाने माने पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह उर्फ ​​सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala) के मुख्य साजिशकर्ता गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को गुजरात पुलिस (Gujrat Police)ने बुधवार को हिरासत में ले लिया है। पता चला है कि उनसे बठिंडा और गुजरात पुलिस की भारी सुरक्षा में बठिंडा से चंडीगढ़ लाया गया है, जहां से उसे फ्लाइट से गुजरात ले जाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉरेंस को गुजरात पुलिस को सौंप दिया

    बठिंडा जेल और पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि लॉरेंस को गुजरात पुलिस को सौंप दिया गया है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि लॉरेंस से गुजरात की एजीएफ टीम द्वारा कच्छ जिला अंतर्गत नलिया पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में पूछताछ की जानी है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पता चला है कि मामला ड्रग्स से जुड़ा बताया जा रहा है।

    तिहाड़ जेल से मानसा ले आई थी पंजाब पुलिस

    गौरतलब है कि जून 2022 में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस की भूमिका सामने आने के बाद पंजाब पुलिस उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल से मानसा ले आई थी। इसके बाद उसे एक के बाद एक मामले में गिरफ्तार किया गया और 5 महीने तक उससे पूछताछ की गई।

    लॉरेंस लंबे समय से बठिंडा जेल में बंद है

    बता दें कि पूछताछ पूरी होने के बाद लॉरेंस लंबे समय से बठिंडा जेल में बंद है। हालांकि उसे पूछताछ के लिए एक बार राजस्थान और एक बार दिल्ली पुलिस द्वारा भी ले जाया गया था, लेकिन बाद में उसे बठिंडा जेल भेज दिया गया था।