भिवानी पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पांच गुर्गों को हथियार से किया काबू, बदमाश की हत्या की रच रहे थे साजिश
हरियाणा के भिवानी में पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से तीन पिस्तौल 70 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पांचों आरोपितों में तोशाम वासी विकास दीपक उर्फ भोंदी नवीन मुजफ्फरनगर महेंद्र प्रताप मुजफ्फरनगर के ही नूनाखेड़ा वासी मोहित शामिल हैं।
भिवानी, जागरण संवाददाता। 15 अगस्त को भिवानी में एक हत्या आरोपित की हत्या की साजिश रच रहे लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) के पांच गुर्गों को सीआईए प्रथम ने काबू किया है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। जिनमें तीन पिस्तौल, 70 जिंदा कारतूस, 03 मैगजीन बरामद हुई।
पांचों आरोपितों में तोशाम वासी विकास, दीपक उर्फ भोंदी, नवीन, यूपी के जिला मुजफ्फरनगर के दूल्हेरा वासी महेंद्र प्रताप, मुजफ्फरनगर के ही नूनाखेड़ा वासी मोहित शामिल हैं। इन सभी को बापोड़ा से सूई-बलियाली मार्ग से ठेके के पास से पकड़ा गया।
हत्या की रच रहे थे साजिश
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में नामजद आरोपित बवानीखेड़ा के गांव बोहल वासी सचिन के इशारे पर उसके दोस्त की हत्या में आरोपित एक बदमाश की हत्या के लिए आए थे।
15 अगस्त को जब पुलिस व्यस्त रहती तो उक्त बदमाश को उसके घर में ही हत्या करने की योजना थी। वारदात को अंजाम दे पाते उससे पहले ही सीआईए प्रथम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।