प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाएगा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य सचिन, भिवानी के बदमाश को मारने के लिए भेजे थे 5 लोग
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बदमाश गांव बोहल वासी सचिन को भिवानी पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी। इसके लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी लगा दी है। पुलिस उससे बदमाश हरिकिशन हरिया की हत्या की साजिश के बारे में पूछताछ करेगी।पिछले सप्ताह उसे करनाल पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया था। तीन दिन का रिमांड लेकर वहां के एक केस में उससे पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है।

भिवानी, जागरण संवाददाता। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बदमाश गांव बोहल वासी सचिन को भिवानी पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी। इसके लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी लगा दी है। पुलिस उससे बदमाश हरिकिशन हरिया की हत्या की साजिश के बारे में पूछताछ करेगी। पंजाबी गायक सिद्धु मूसेवाला की हत्या में आरोपित लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर बवानीखेड़ा के गांव बोहल वासी सचिन ने अपने दोस्त रवि की हत्या का बदला लेने के लिए बदमाश हरिकिशन हरिया की हत्या की साजिश जयपुर जेल में रचि थी।
सचिन पर दर्ज हैं कुल 12 केस
साजिश के बाद पांच साथियों को तीन पिस्तौल, 70 जिंदा कारतूस, 03 मैगजीन मुहैया करवाई। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को हरिकिशन हरिया की हत्या करनी थी। मगर वे पहले ही पकडे़ गए। लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटर सचिन पर डकैती, धोखाधड़ी, चोरी, मारपीट, हत्या, हत्या का प्रयास, पुलिस टीम पर हमला, जान से मारने की धमकी आदि संगीन धाराओं के तहत कुल 12 केस हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पंजाब में दर्ज हैं।
हरिकिशन हरिया की क्यों हत्या करना चाहता है सचिन
पिछले सप्ताह उसे करनाल पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया था। तीन दिन का रिमांड लेकर वहां के एक केस में उससे पूछताछ की और अब उसे जेल भेजा चुका है। पुलिस पूछताछ में पकडे़ गए आरोपित दीपक व विकास ने खुलासा किया बोहल वासी सचिन उनका दोस्त है। सचिन के दोस्त रवि की 2022 में हत्या की गई थी। जिसका बदला लेने के लिए सचिन ने उन्हें यह काम सौंपा। उन्होंने बताया कि सचिन के दोस्त जिम ट्रेनर रवि की हत्या हरिकिशन हरिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी।
प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाएगा सचिन
अब सचिन को सूचना मिली कि हरिया जेल से बाहर आया हुआ है। इस कारण उसने हरिया की हत्या की साजिश रची। चूंकि 15 अगस्त को पुलिस कार्यक्रमों में व्यस्त रहती है, इसलिए यह दिन चुना। सचिन को प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा। उससे पूछताछ की जाएगी। इस संबंध में कोर्ट में एप्लीकेशन लगा दी है। उसके यहां आने के बाद ही कई सवालों के जवाब मिलेंगे। बाकी पकडे़ आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।