Bathinda News: घरेलू झगड़े के चलते भाई ने मारपीट कर व्यक्ति को किया घायल, मामला दर्ज
घरेलू झगड़े के चलते एक व्यक्ति ने अपने ही भाई से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसकी रंजिश में बीती 27 फरवरी को उसके आरोपित भाई ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिले के गांव कालझरानी में घरेलू झगड़े के चलते एक व्यक्ति ने अपने ही भाई से मारपीट कर घायल कर दिया। थाना नंदगढ़ पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू
पुलिस को शिकायत देकर छिंदर सिंह निवासी गांव कालझरानी ने बताया कि उसका अपने भाई बलविंदर सिंह के साथ घरेलू झगड़ा चल रहा है। जिसकी रंजिश में बीती 27 फरवरी को उसके आरोपित भाई बलविंदर सिंह ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर
जागरण संवाददाता, बठिंडाः बठिंडा मुल्तानिया ओवरब्रिज पर सोमवार देर रात 11 बजे एक मोटरसाइकिल सवार को तेज रफ्तार कार टक्कर मारकर फरार हो गई। टक्कर में मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें - Bathinda: मृतक व्यक्ति की जमीन की गिरदावरी किसी और के नाम पर की, रिटायर्ड पटवारी समेत दो पर मामला दर्ज
घायलों को पहुचायां गया अस्पताल
घटना की सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के सदस्य संदीप गोयल एंबुलेंस लेकर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। उनकी तरफ से गंभीर घायल युवक नरेश पुत्र अमित निवासी आवा बस्ती को सिविल अस्पताल बठिंडा में पहुंचाया गया। जहां घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों की तरफ से अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।