Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bathinda: मृतक व्यक्ति की जमीन की गिरदावरी किसी और के नाम पर की, रिटायर्ड पटवारी समेत दो पर मामला दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Wed, 01 Mar 2023 03:59 PM (IST)

    एक रिटायर्ड पटवारी ने साल 2011 में ड्यूटी के दौरान एक साजिश के तहत अपने जानकार के साथ मिलकर करीब 33 साल पहले मर चुके एक व्यक्ति की जमीन की गिरदावरी किसी और व्यक्ति के नाम पर कर दी।

    Hero Image
    मृतक व्यक्ति की जमीन की गिरदावरी किसी और के नाम पर की

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। गांव पूहला के एक रिटायर्ड पटवारी ने साल 2011 में ड्यूटी के दौरान एक साजिश के तहत अपने जानकार के साथ मिलकर करीब 33 साल पहले मर चुके एक व्यक्ति की जमीन की गिरदावरी किसी और व्यक्ति के नाम पर कर दी। किसान ने अपने खेत के कितने रकबे में कौन भी फसल की बुबाई की है। यह जानकारी पटवारी द्वारा शासन के दस्तावेज में दर्ज कराई जाती हैं। इसे की गिरदावरी कहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 साल बाद मामला आया सामने

    करीब 12 साल बाद मामले की जांच होने के बाद पूरा मामले का खुलासा हुआ। अब थाना नथाना पुलिस ने जांच रिपोर्ट के आधार पर सेवामुक्त हो चुके पटवारी व जमीन अपने नाम करवाने वाले व्यक्ति पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित लोगों की गिरफ्तारी होनी बाकी है।

    अपराध में पटवारी भी शामिल

    थाना नथाना पुलिस को शिकायत देकर गांव पूहला निवासी जसवंत सिंह ने बताया कि मुख्तियार सिंह की मौत 8 सितंबर 1991 को हुई थी। पीड़ित ने बताया कि 8 अक्टूबर 2011 को तत्कालीन पटवारी सेवक सिंह ने गांव पूहला के रहने वाले अवतार सिंह के साथ मिलकर मृतक मुख्तियार सिंह की जमीन का मालिकाना हक बदल दिया था।

    यह भी पढ़ें - Muktasar News: आसमानी बिजली पड़ने से खेतों में बना कमरा ध्वस्त, मोटर भी जमींदोज, फसलें भी हुई खराब

    अभी तक नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी

    उन्होंने कहा कि दोनों ने साजिश रची और मुख्तियार सिंह की जमीन की गिरदावरी अवतार सिंह के नाम कर दी। मामले क जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर नच्छतर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

    यह भी पढ़ें - Ludhiana dowry death: मेहंदी का रंग उतरने से पहले टूटी सांसो की डोर, शादी के 90 दिन बाद हुई दहेज हत्या

    यह भी पढ़ें - Gurdaspur Crime News: फंक्शन में जाने के लिए रिश्तेदार से लिए गहने, फाइनेंस कंपनी को देकर ले लिया लोन