Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana dowry death: मेहंदी का रंग उतरने से पहले टूटी सांसो की डोर, शादी के 90 दिन बाद हुई दहेज हत्या

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Wed, 01 Mar 2023 11:37 AM (IST)

    शादी के महज 90 दिन बाद ही एक नवविवाहिता दहेज हत्या का शिकार हो गई। शादी के कुछ ही दिनों के बाद और दहेज लाने की मांग को लेकर आरोपित ने उसे तंग परेशान करना शुरू कर दिया। जिससे तंग आकर उसने फंदा लगा लिया।

    Hero Image
    शादी के 90 दिन बाद हुई दहेज हत्या

    जागरण संवादाता, लुधियाना: दहेज का दानव विवाहिताओं की बेशकीमती जिंदगियों को लील रहा है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया, जिसमें शादी के महज 90 दिन बाद ही एक और नवविवाहिता दहेज हत्या का शिकार हो गई। उसके हाथों पर लगी मेहंदी का रंग सूखने से पहले ही सांसों की डोरी टूट गई। अब थाना पीएयू पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के जिला हरदोइ की थी मृतका

    एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि उसकी पहचान अय्याली खुर्द के दशमेश नगर गली नंबर 3 निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई। जो किसी कंपनी में अकाउंटेंट की नौकरी करता है।

    पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई थाना माधव गंज के गांव वतनवा निवासी श्री पाल की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उन्होंने बताया कि 23 नवंबर 2022 में उनकी बेटी पूनम (23) की शादी आरोपित संदीप कुमार के साथ हुई थी।

    नवविवाहिता को दी जाने से मारने की धमकी

    शादी के कुछ ही दिनों के बाद और दहेज लाने की मांग को लेकर आरोपित ने उसे तंग परेशान करना शुरू कर दिया। आरोपितों ने 21 फरवरी 2023 की सुबह 11 बजे उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी। गत 27 फरवरी को उनके दामाद संदीप का फोन आया। जिसमें उसने बताया कि आपकी बेटी ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है।

    फंदा लगाकर दी जान

    श्री पाल का आरोप है कि आरोपित दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी के साथ मारपीट किया करते थे। जिससे तंग आकर उसने फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

    बलविंदर सिंह ने कहा कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्दी ही उसे काबू कर लिया जाएगा।