Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurdaspur Crime News: फंक्शन में जाने के लिए रिश्तेदार से लिए गहने, फाइनेंस कंपनी को देकर ले लिया लोन

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Wed, 01 Mar 2023 09:37 AM (IST)

    Gurdaspur Crime News दर्श नगर के रहने वाले दो आरोपितों ने पहले तो रिश्तेदारों से फंक्शन में जाने के लिए गहने ले लिए और फिर उन्हें आगे फाइनेंस कंपनी को देकर लोन ले लिया। आरोपितों ने रिश्तेदारों को न तो गहने दिए और न ही पैसे।

    Hero Image
    फंक्शन में जाने के लिए रिश्तेदार से लिए गहने, फाइनेंस कंपनी को देकर ले लिया लोन

    गुरदासपुर, जागरण संवाददाता। गुरदासपुर से एक ऐसा मामला सामने आया हो जिसको सुनने के बाद आप अपने रिश्तेदारों पर भी विश्वास करने से बचेंगे। आदर्श नगर के रहने वाले दो आरोपितों ने पहले तो रिश्तेदारों से फंक्शन में जाने के लिए गहने ले लिए और फिर उन्हें आगे फाइनेंस कंपनी को देकर लोन ले लिया। थाना सिटी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनु अग्रवाल पत्नी सुशील अग्रवाल निवासी आदर्श नगर मंडी गुरदासपुर ने बताया कि आरोपित अनुज अग्रवाल और रिदु बांसल निवासी आदर्श नगर उनके रिश्तेदार हैं। दोनों पति-पत्नी उनके घर आए और कहने लगे कि उन्हें किसी फंक्शन में जाना है। इसके लिए उन्हें गहने चाहिए।

    गहने लिए और ले लिया लोन

    आरोपितों ने उनसे 21 तोले सोने के गहने और 1.70 लाख रुपए ले लिए, लेकिन बाद में लौटाए नहीं। बाद में फैसला हुआ कि आरोपित किस्तों में पैसे लौटा देंगे। उन्हें दो खाली चेक दे दिए गए, लेकिन बैंक खाते में कोई पैसा नहीं था। बाद में आरोपितों ने धोखे से उनके 21 तोले सोने के गहने फाइनेंस कंपनी को देकर 6.60 लाख रुपए लोन ले लिया।

    केस दर्ज

    आरोपितों ने अपने रिश्नतेदारों को न  तो उनके पैसे लौटाए और न ही सोने के गहने। मामले के जांच अधिकारी एएसआई राज मसीह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

    घर के ताले तोड़कर गहने चोरी करने का आरोपित गिरफ्तार

    गुरदासपुर, जागरण संवाददाता। गांव मीरपुर में घर के ताले तोड़कर सोने के गहने चोरी करने के आरोपित को थाना सदर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बलजीत कौर पत्नी बलबीर सिंह निवासी मीरपुर ने बताया कि वह अमृतसर में किसी घरेलू कार्यक्रम में भाग लेने गई हुई थी।

    जब वह घर लौटी तो घर के दरवाजों के ताले टूटे पड़े थे। स्टोर में रखी अलमारी से चोर आठ ग्राम सोने की दो अंगूठियां चुरा ले गए थे। इसके अलावा घर से और भी सामान चोरी हुआ था। जांच अधिकारी एएसआई सोहन लाल ने बताया कि आरोपित राजन उर्फ राज निवासी बुत्तां वाली गली, नजदीक कोटली गुरदासपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उससे चोरी के अन्य मामलों में भी खुलासे हो सके। गौर हो कि जिले में बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने लोगों के साथ-साथ पुलिस की भी नींद उड़ा दी है।