Bathinda Crime News: 300 प्रतिबंधित गोलियां व 40 लीटर लाहन समेत तीन गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस ने विभिन्न जगहों से 300 प्रतिबंधित गोलियां व 40 लीटर लाहन बरामद कर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें तीन को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक फरार होने में सफल रहा। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। थाना मौड़ व फूल पुलिस ने विभिन्न जगहों से 300 प्रतिबंधित गोलियां व 40 लीटर लाहन बरामद कर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें तीन को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक फरार होने में सफल रहा। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
नाकाबंदी कर की जा रही वाहनों की चेकिंग
थाना मौड़ के एएसआइ अवतार सिंह के मुतााबिक बीते दिनों पुलिस टीम ने मौड़ मंडी में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे तीन आरोपित मनप्रीत सिंह, गुरप्रेम सिंह निवासी गांव मूसा जिला मानसा व हरजीत सिंह निवासी गांव खोखर जिला बठिंडा को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 300 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने तीनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना फूल के एसआइ कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गांव दुलेवाला निवासी आरोपित दविंदर सिंह अवैध शराब बनाकर उसकी तस्करी करता है।
यह भी पढ़ें - Batala Accident News: नशे में चला रहा था गाड़ी, पेड़ से टकराई का कार, चालक की मौके पर ही मौत, एक घायल
छापेमारी से पहले आरोपित फरार
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर मौके से 40 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित दविंदर सिंह पहले ही फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपित पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।