Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bathinda: पुलिस टीम पर हमला कर 'नशा रोकू कमेटी' द्वारा पकड़े गए आरोपित हुए फरार, तलाश में शुरू हुई छापेमारी

    By Nitin SinglaEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Tue, 22 Aug 2023 04:38 PM (IST)

    पंजाब के बठिंडा में नशा रोकू कमेटी द्वारा शक के आधार पर पकड़े गए पांच युवकों ने पुलिस टीम पर हमलाकर गाड़ी से छलांग लगाकर फरार हो गए। आरोपित युवकों ने पुलिस गाड़ी में बैठे एक पुलिस कर्मी का गला घाेंटा तो दूसरे पुलिस कर्मी से उसकी राइफल छीनने की कोशिश की। जिसके बाद वह पुलिस की गाड़ी का दरवाजा खाेलकर मौके से फरार हो गए।

    Hero Image
    पुलिस की गाड़ी का दरवाजा खाेलकर मौके से फरार हुए पकड़े गए आरोपित

    बठिंडा, जागरण संवाददाता: गांव सेलबराह की नशा रोकू कमेटी की तरफ से शक के आधार पर पकड़े गए पांच युवकों ने पुलिस टीम पर हमलाकर उनकी गाड़ी से छलांग लगाकर फरार हो गए। इस दौरान आरोपित युवकों ने पुलिस गाड़ी में बैठे एक पुलिस कर्मी का गला घाेंट लिया, तो दूसरे पुलिस कर्मी से उसकी राइफल छीनने की कोशिश की। जिसके बाद वह पुलिस की गाड़ी का दरवाजा खाेलकर मौके से फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में अब पुलिस ने दो सगे भाइयों व तीन अज्ञात समेत कुल पांच लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    थाना फूल के इंचार्ज व इंस्पेक्टर कृष्ण सिंह ने बताया कि बीती 21 अगस्त की देर शाम को पुलिस टीम को सूचना मिली कि गांव सेलबराह की नशा रोकू कमेटी ने कुछ अज्ञात युवकों को शक के आधार रोककर अपनी हिरासत में लिया हुआ है और वह हंगामा कर रहे है।

    इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के मुताबिक वह दो पुलिस मुलाजिमों को अपने साथ लेकर गांव सेलबराह पहुंचे और कमेटी की तरफ से पकड़े गए युवकों की तलाशी ली गई, तो उनके पास से नशीला पदार्थ तो बरामद नहीं हुआ, लेकिन उनके पास तेजधार हथियार बरामद हुए। जिसके बाद उन्होंने पांचों युवकों को पुलिस की गाड़ी में बिठा लिया और पूछताछ करने के लिए वह थाने लेकर आने लगे।

    जब वह गांव सिधाणा की नहर पटरी के पास पहुंचे, तो पीछे बैठे आरोपितों में से एक आरोपित ने अपने हाथों से एक पुलिस कर्मी का गला घोंट लिया, तो दूसरे पुलिस मुलाजिम से सरकारी राइफल छीने की कोशिश की। जब उन्होंने आरोपितों के चुंगल से अपने पुलिस मुलाजिमों को छुड़वाने की कोशिश की, तो उक्त लोग गाड़ी का दरवाजा खाेलकर मौके से फरार हो गए।

    झाड़ियों में छिपकर भगाने में रहे सफल

    रात का अंधेरा होने के कारण वह नहर के किनारे बनी झाड़ियों में छिपकर भगाने में सफल रहे। जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी थाने में दी और पुलिस फोर्स बुलाकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल अभी तक उनके बारे में कुछ पता नहीं चल सका है।

    गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी

    इंस्पेक्टर कृष्णा सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल करने पर पता चला कि उक्त लोग अपराधिक छीवी वाले है। उनपर पहले भी मामले दर्ज है। इसके चलते पुलिस ने आरोपित अमनदीप सिंह, उसके भाई अमरीक सिंह निवासी गांव सिधाणा और तीन अज्ञात युवकों समेत पांच पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।