बठिंडा में मकान बेचने के नाम पर 24 लाख की ठगी, आरोपियों ने ऐसे दिया झांसा; दो के खिलाफ केस दर्ज
पंजाब (Punjab News) के बठिंडा में दो लोगों ने एक व्यक्ति को मकान बेचने का झांसा देकर करीब साढ़े 24 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित की शिकायत पर कैनाल कॉलोनी पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों ने बयाने के तौर पर रकम लेने के बाद रजिस्ट्री नहीं करवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। पंजाब (Punjab News) के बठिंडा जिले के शहर के जोगा सिंह नगर निवासी दो लोगों ने एक व्यक्ति को मकान बेचने का झांसा देकर करीब साढ़े 24 लाख रुपये की ठगी की है।
मामले में थाना कैनाल कॉलोनी पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित लोगों पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी होनी बाकी है।
ऐसे दिया धोखाधड़ी को अंजाम
थाना कैनाल कॉलोनी पुलिस को शिकायत देकर बलराज सिंह निवासी मतिदास नगर बठिंडा ने बताया कि उसने आरोपित मलकीत सिंह निवासी मानसा रोड जोगा सिंह नगर बठिंडा और गुरकीरत सिंह निवासी जोगा सिंह नगर बठिंडा के साथ एक मकान का सौदा किया था।
यह भी पढ़ें- Haryana Crime: वॉट्सऐप नंबर पर आया राधे-राधे का संदेश; क्लिक करने के बाद हुआ कुछ ऐसा; पुलिस स्टेशन पहुंची महिला
जिसका उसने बयाने के तौर करीब साढ़े 24 लाख रुपये दे दिए थे और बाकी की रकम मकान की रजिस्ट्री करवाने पर देने थे। पीड़ित ने बताया कि बयाने की रकम लेने के बाद आरोपित लोगों ने उसे मकान की रजिस्ट्री नहीं करवाई और उसके साथ करीब साढ़े 24 लाख रुपये की ठगी की।
पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपित लोगों पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Haryana Crime News: टेलाग्राम पर ज्यादी पैसे कमाने का झांसा देकर बनाया उल्लू , साइबर ठगी से ऐंठे 4 लाख रुपये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।